जिला रजक समाज बैतूल द्वारा संचालित “संत गाड़गे स्वच्छता अभियान” अंतर्गत इस माह का स्वच्छता कार्यक्रम सोनाघाटी के शिव मंदिर परिसर में रखा गया। कार्यक्रम प्रभारी राजन सिसोदिया एवं कार्यक्रम सहप्रभारी नितेश एनिया के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं बच्चों ने इस पावन कार्य में भाग लिया।
मंदिर परिसर में जगह-जगह पड़ी हुई पन्नियों, कागज के टुकड़ों, नारियल की बूचों, डिस्पोजल गिलासों, प्लास्टिक की बोतलों आदि को इकट्ठा कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में डाला गया। यहां लगभग एक ट्रॉली कचरा पड़ा था। जिसे समाजसेवियों ने एकत्रित कर हटाया। इससे यह धार्मिक स्थल चकाचक हो उठा।
मंदिर समिति को मंदिर के साथ-साथ परिसर में भी पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवाने एवं यथास्थान स्वच्छता संदेश लिखवाने की दिशा विचार करना चाहिए। ताकि लोग स्वच्छता के प्रति सजग हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तुलसी मालवी ने कहा कि “स्वच्छता का कार्य ईश्वरीय कार्य है, हम सभी इसे ईश्वर की इच्छा से ही कर रहे हैं।”
जिला उपाध्यक्ष राजन सिसोदिया ने कहा कि “स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है, स्वच्छता का कार्य भी ईश्वर की भक्ति ही है।” युवा सदस्य नितेश एनिया ने कहा कि “परिवार, समाज और राष्ट्र को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में युवाओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, और हम इसे निभाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।”
इस अभियान में रजक समाज से कुमारी भूविका बावसे, कुमारी खुशी बाथरी, कुमारी भूमि बिंजवे, कुमार आकाश बिंजवे, कुमार वेदांत उदयपुरे, कुमार पार्थिव उदयपुरे, शारदा पटने, तरुण मालवी (पुणे), सुनील बाथरी (सोहागपुर), संतोष जागरे, विनोद चौरसे, गणेश उदयपुरे, दिनेश उदयपुरे, आशीष पवार, संतोष जांगड़े, संजू सोलंकी, सुरेश उदयपुरे, मोहन मौखेड़े, राजकुमार बावसे, सुशील उदयपुरे, गौरीशंकर बाथरी, कृष्णा दुप्पली, बब्बू बाथरी, अनिल सोलंकी, राजेश पटने, राजा उदयपुरे, रविन्द्र शेवाने, उमेश बिंजवे, प्रवीण (आशीष) पटने, शुभम पारडकर, राजेश बिंजवे, राकेश एनिया, उमेश (बंटी) बाथरी, दिलीप जांगड़े उपस्थित रहे।