बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप बडोरा में फोरलेन (forelane) पर रविवार शाम को स्कूटी को बचाने के प्रयास में एक पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में सवार 3 युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को एनएचएआई (NHAI) की एम्बुलेंस से बैतूल जिले अस्पताल (betul district hospital) पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोरलेन पर काम करने वाले 3 युवक मनोज मीना, सुरेश प्रजापति और सुखलाल आज शाम पिकअप से बैतूल से आमला जा रहे थे। इसी बीच बडोरा पर उनके वाहन के सामने एक स्कूटी चालक आ गया।
पिकअप चालक ने उसे बचाने के प्रयास किए तो वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे पिकअप वाहन पलट गया। जिससे वाहन में बैठे तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। इन तीनों को NHAI की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ तीनों का इलाज चल रहा है।