Agnipath : अग्निपथ को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा एवं अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही, पुलिस ने दी चेतावनी

• उत्तम मालवीय, बैतूल
Agnipath sceme : विगत दिनों केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ शॉर्ट टर्म सैनिक भर्ती योजना की घोषणा की गई है। इस योजना का जगह-जगह विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी कुछ तत्वों द्वारा योजना का विरोध करने के लिए युवाओं को उकसाया जा रहा है। ऐसे तत्वों और हरकतों को लेकर बैतूल पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी की है। पुलिस ने ऐसे तत्वों पर सख्त कार्यवाही की हिदायत देते हुए ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहने को कहा है। पुलिस के साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा युवा वर्ग को हिंसा पूर्ण घटनाओं को कारित करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से उकसाया जा रहा हैं। जिससे देश एवं प्रदेश की शासकीय संपत्ति, लोक शांति और लोक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की स्थिति निर्मित हो रही है।

यह भी पढ़ें… Agnipath Yojana : अग्निपथ योजना का बैतूल में भी विरोध, शोभापुर में स्टेट हाइवे पर किया चक्काजाम, बैतूल में ज्ञापन सौंपा, 20 को निकलेंगे रैली

बैतूल जिले में ऐसी हिंसात्मक वारदातें ना हो इसलिए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा आम जनता, विशेषकर युवा वर्ग से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में ऐसी भ्रामक एवं हिंसा फैलाने वाली बातों को वायरल नहीं करेंगे। ऐसी पोस्ट को शेयर और वायरल करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी। भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले सभी युवा वर्ग भारतीय सेना के सम्मान में अनुशासन एवं एकता का परिचय देते हुए देश की अखंडता, एकता एवं शांति को कायम रखें जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।

यह भी पढ़ें… पुलिस का होली धमाल: गुंडे-बदमाशों की तैयार हो रही कुंडली, दी जा रही चेतावनी, निकाले फ्लैग मार्च

जारी चेतावनी में आगे कहा गया है कि बैतूल जिले के कुछ युवा TOD विरोध ग्रुप आदि व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े हुए हैं। इनके अलावा और भी कई व्हाट्सप्प ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से भी कुछ असामाजिक तत्व भड़काऊ बयान, मैसेज, कमेंट्स आदि के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन लगातार इन पर नजर बनाए हुए है। अतः आप सभी से निवेदन है की इस प्रकार अशांति फैलाने वाले और भड़काऊ बयान देने वाले तत्वों के बहकावे मे ना आए और प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें… Maha Rupya Vigyan : हथेलियों से नोट चार्ज करने से होती है रुपयों की बरकत, खुलते हैं हर तरह की तरक्की के द्वार

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment