पूर्व विधायक स्वर्गीय विनोद कुमार डागा की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा ने अपनी विधानसभा के नागरिकों को एक और सौगात प्रदान की है । विधायक श्री डागा ने शुक्रवार शाम 5 बजे पीएचसी सेहरा सेंटर पहुंचकर विधायक निधि से प्रदत्त एम्बुलेंस की चाबी बीएमओ डॉ. उदय प्रताप तोमर को सौंपी। विधायक श्री डागा ने सबसे पहले पूजन पाठ किया। इसके पश्चात ताप्ती माता के जयकारे के साथ हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस रवाना की। इस मौके पर कांग्रेस नेता कैलाश सिंह राजपूत, यतीन्द्र सोनी, लवलेश बब्बा राठौर , तरुण कालभोर, मिथलेश सिंह राजपूत, डैनी भावसार, आकाश भाटिया, अंकित सिंह ठाकुर और समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद था। गौरतलब है कि सेहरा पीएचसी केंद्र में एम्बुलेंस की सुविधा नहीं होने से आसपास के दर्जनों ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी। आपातकालीन स्थिति में बैतूल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंचने में समय भी लगता था। ग्रामीणों के जीवन से जुड़ी इस समस्या को काफी गम्भीरता से लेते हुए विधायक निलय डागा ने पीएचसी को अपनी निधि से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई। अब इस क्षेत्र में रहने वाले किसी भी ग्रामीण को जरूरत पड़ने पर तत्काल कुछ ही मिनटों के भीतर एम्बुलेंस की सुविधा मिल पाएगी और समयावधि के भीतर अस्पताल में पहुंचते ही तुरंत चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।
सेहरा पीएचसी को मिली एम्बुलेंस, विधायक निलय डागा ने अपनी निधि से दी सौगात
पूर्व विधायक स्वर्गीय विनोद कुमार डागा की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा ने अपनी विधानसभा के नागरिकों को एक और सौगात प्रदान की है । विधायक श्री डागा ने शुक्रवार शाम 5 बजे पीएचसी सेहरा सेंटर पहुंचकर विधायक निधि से प्रदत्त एम्बुलेंस की चाबी बीएमओ डॉ. उदय प्रताप तोमर को सौंपी। विधायक श्री डागा ने सबसे पहले पूजन पाठ किया। इसके पश्चात ताप्ती माता के जयकारे के साथ हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस रवाना की। इस मौके पर कांग्रेस नेता कैलाश सिंह राजपूत, यतीन्द्र सोनी, लवलेश बब्बा राठौर , तरुण कालभोर, मिथलेश सिंह राजपूत, डैनी भावसार, आकाश भाटिया, अंकित सिंह ठाकुर और समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद था। गौरतलब है कि सेहरा पीएचसी केंद्र में एम्बुलेंस की सुविधा नहीं होने से आसपास के दर्जनों ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी। आपातकालीन स्थिति में बैतूल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंचने में समय भी लगता था। ग्रामीणों के जीवन से जुड़ी इस समस्या को काफी गम्भीरता से लेते हुए विधायक निलय डागा ने पीएचसी को अपनी निधि से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई। अब इस क्षेत्र में रहने वाले किसी भी ग्रामीण को जरूरत पड़ने पर तत्काल कुछ ही मिनटों के भीतर एम्बुलेंस की सुविधा मिल पाएगी और समयावधि के भीतर अस्पताल में पहुंचते ही तुरंत चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com