Indian Army Recrutiment 2022 Notification: इंडियन आर्मी ने सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर जबलपुर मध्य प्रदेश में ग्रुप सी के 88 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें वार्ड सहायिका की 84 और कुक की 4 वैकेंसी हैं। 10वीं पास युवा इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकेंगे। कुल 88 में से 43 पद अनारक्षित हैं। 6 पद एससी, 6 एसटी, 15 ओबीसी और 17 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। परीक्षा की तिथि और जगह की जानकारी बाद में दी जाएगी। रोजगार समाचार 18 जून से 24 जून में इस भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है।
योग्यता : कुक पद के लिए अभ्यर्थी कम से कम 10 पास हो। उसे कुकिंग का ज्ञान हो। वहीं सहायिका पद के लिए 10वीं पास हो। बतौर दाई कम से कम तीन साल का अनुभव हो।
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।
अभ्यर्थियों का चयन
• चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
• इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा। आवेदन 31 जुलाई तक पहुंच जाना चाहिए।
• आवेदन पत्र भरकर उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाने होंगे।
• आवेदन ‘एचक्यू सेंट्रेल कमांड ( B00-1), मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर मध्य प्रदेश – 482001’ पते पर भेजना होगा।
√ कुक के लिए वेतनमान – लेवल-2
√ वार्ड सहायिका के लिए वेतनमान – लेवल-1
किस इकाई में कितने पद
कुक एमएच फैजाबाद में 02, कुक एमएच गया में 01, कुक एमएच नामकुम में 01, वार्ड सहायिका 161 एमएच में 05, वार्ड सहायिका बीएच लखनऊ में 04, वार्ड सहायिका सीसी लखनऊ में 15, वार्ड सहायिका एमएच आगरा में 02, वार्ड सहायिका एमएच इलाहाबाद में 08, वार्ड सहायिका एमएच बरेली में 01, वार्ड सहायिका एमएच दानापुर में 05, वार्ड सहायिका एमएच देहरादून में 04, वार्ड सहायिका एमएच फैजाबाद में 04, वार्ड सहायिका एमएच फतेहगढ़ में 01, वार्ड सहायिका एमएच गोपालपुर में 01, वार्ड सहायिका एमएच लैंसडाउन में 01, वार्ड सहायिका एमएच मथुरा में 05, वार्ड सहायिका एमएच मेरठ में 09, वार्ड सहायिका एमएच महू में 01, वार्ड सहायिका एमएच नामकुम में 01, वार्ड सहायिका एमएच पंचमढ़ी में 02, वार्ड सहायिका एमएच रामगढ़ में 03, वार्ड सहायिका एमएच रानीखेठ 02, वार्ड सहायिका एमएच रुड़की में 03, वार्ड सहायिका एमएच वाराणसी में 01, वार्ड सहायिका एमएच जबलपुर में 06 पद रिक्त हैं। इस तरह इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 88 पद भरे जाएंगे।
News & Image Source : https://www.livehindustan.com/career/story-indian-army-recruitment-2022-apply-for-ward-sahayika-and-cook-posts-for-hq-central-command-6675411.amp.html