thief arrested : घर में घुसकर चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, सुरक्षा प्रहरियों से लड़ाई झगड़ा करने के भी आरोपी निकले

• आकाश सिंह राजपूत, सारनी
सारनी पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ करने पर 2 चोरियों का खुलासा हुआ। इसके साथ ही वे सुरक्षा प्रहरियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोपी भी निकले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस थाना सारनी में फरियादी देवेन्द्र साहू निवासी जगजीवन नगर पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट की थी कि उसके घर के अन्दर रात्रि में किसी ने घुसकर नगदी रुपये चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर धारा 459, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के द्वारा टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें… exposure : लूट के बाद फायरिंग का मामला भी निकला झूठा, खुद ने ही चलाई थी गोली; बीजादेही में वन अमले पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

गठित टीम में एसआई रवि शाक्य, एएसआई एसएस हुसेन, एसएस इरपाचे, आरक्षक सोनू सूर्यवंशी, गजानन्द, आशीष, कमलेश को शामिल किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीरों से प्राप्त जानकारी अनुसार सन्देही बिट्टू उर्फ प्रथम पिता रंजीत वर्मा उम्र 19 साल, भूरा उर्फ राम पिता मंगर उज्जनवार उम्र 31 साल और विशाल पिता पिल्लू लाहोरिया उम्र 35 साल निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा से चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। जिन्होंने अपने अन्य साथी मनोज पासवान निवासी पाथाखेड़ा के साथ चोरी करना स्वीकार किया। उनसे चोरी किए गए नगदी रुपये बरामद किए गए। देखें वीडियो…👇

यह भी पढ़ें… घर से मंगल सूत्र चुराने वाले दो बाल अपचारी 24 घंटे में गिरफ्तार, चोरी गया माल भी बरामद

आरोपियों से फरियादी राजेश गुलबाके निवासी राजेन्द्र नगर पाथाखेड़ा के पर में हुई चोरी एवं 28 मई 2022 को छतरपुर-2 खदान पाथाखेडा में रात्रि में सुरक्षा प्रहरियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में पूछताछ भी की गई। इस पर आरोपी बिट्ट उर्फ प्रथम पिता रंजीत वर्मा और भूरा उर्फ राम पिता मंगर ने अपने अन्य दो साथी मनोज पासवान निवासी पाथाखेड़ा एवं प्रतीक उर्फ बंगाली निवासी ओझाढाना के साथ मिलकर दोनों घटना कारित करना स्वीकर किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें… chital hunt : चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ससुर के पास रखी थी भरमार बंदूक की नाल

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment