Electricity Crisis: एक पखवाड़े से थी सप्लाई ठप, बिजली अफसरों के कानों पर नहीं रेंगी जूं तो ली CM हेल्पलाइन की मदद, तब हुआ निदान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली को लेकर काफी परेशानी सामना किसानों को करना पड़ रहा है। इससे भी ज्यादा परेशानी किसानों को बिजली कंपनी के अफसरों के बेपरवाह रवैए से हो रही है। किसान शिकायत करते हैं तो उसे सुनने तक की जहमत अफसर नहीं उठा रहे हैं, निराकरण करना तो दूर की बात है।

    धोखा: इधर ले गए सीएम के कार्यक्रम में, उधर काट दी गांव की बिजली

    फोरलेन के समीप स्थित भडूस के भारतढाना के किसानों के साथ भी यही हुआ। यहां विगत 15 दिनों से विद्युत सप्लाई बाधित रही। ग्रामीण बिजली अधिकारियों से गुहार लगा-लगा कर थक गए, लेकिन समस्या हल नहीं की गई। इसके चलते किसानों को सीएम हेल्पलाइन की मदद लेना पड़ा। तब कहीं उनकी समस्या का हल हो सका।

    बिजली चोरी का बना हो प्रकरण तो इस मौके का उठाए सबसे पहले लाभ

    भारतढाना के किसान हरदीप मारवाह बताते हैं कि इस क्षेत्र में विद्युत सप्लाई खेड़ी स्थित एमपीईबी विद्युत वितरण केंद्र से होती है। विद्युत केंद्र खेड़ी वितरण केन्द्र के प्रभारी को शिकायत दर्ज करा दी गई थी। शिकायत उपरांत हमें जानकारी दी गई कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत वितरण बाधित हो गया है, जो जल्द ही सुधार लिया जाएगा। लगातार फॉलोअप करने के पश्चात भी आश्वासन ही मिलता रहा।

    Gram Samvaad: कलेक्टर पहुंचे दूरस्थ ग्राम लीलाझर: ग्रामीणों ने बताया- साहब, शुरू नहीं हुआ नल-जल योजना का काम, ट्रांसफार्मर भी नहीं बदल रही बिजली कंपनी

    बिजली सप्लाई प्रभावित होने से गांव में किसानों के परिवारों और खेती के साथ-साथ मवेशियों को भी परेशान रहना पड़ा। विद्युत सप्लाई के बिना जल आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे खेती को नुकसान तो हुआ ही बिना पानी के रहवासियों के साथ ही मवेशियों के स्वास्थ पर भी असर हुआ।

    CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान: MP के 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के कोविड काल के करीब 6400 करोड़ रुपए होंगे माफ

    श्री मारवाह के अनुसार इस संबंध में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह दांगी के मोबाइल पर बात कर समस्या से अवगत करवाया गया। लेकिन वहां हाल यह थे कि उनके लिए रहवासियों द्वारा 15 दिनों से झेली जा रही यह समस्या कोई मायने ही नहीं रख रही थी। उन्होंने पूरी परेशानी सुनने के बजाय बीच में ही फोन काट दिया। अंत: सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। जिसके उपरांत कार्रवाई हुई और विगत 15 दिनों से झेली जा रही परेशानी से रहवासियों को राहत मिली।

    पोल पर चढ़ा था बिजली कर्मी, उसी बीच कुल्हाड़ी लेकर आ धमका युवक, जैसे-तैसे भाग कर बचाई जान

    श्री मारवाह का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से यह बात समझ में आई कुर्सी पर बैठे अधिकारी यदि ड्यूटी को जिम्मेदारी से निभाएं तो हर परेशानी का निराकरण तुरंत हो सकता है पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों के प्रति बेपरवाही आम जनता की परिशानियों को बढ़ाती हैं। अधिकारियों के लापरवाह बर्ताव के कारण प्रदेशवासियों और सरकार के मध्य भेदभाव जैसी मानसिकता का जन्म होता है। अगर जनता की समस्याओं का निराकरण सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से हो सकता है तो डिपार्टमेंट उसे सीधे स्वयं निराकरण करने में क्यों कोताही बरतता है?

    मुख्यमंत्री विद्युत बिल में राहत योजना : बैतूल जिले में बिजली उपभोक्ताओं के 35 करोड़ रुपए हुए माफ

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment