Controversy : लोकार्पण के पहले ही विवादों में अस्पताल, आमंत्रण पत्र से गायब जिपं प्रधान का नाम, CM से शिकायत और सामूहिक इस्तीफे की तैयारी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में आज रविवार को 479.80 लाख रुपए की लागत से बने 30 बिस्तरीय अस्पताल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवाए है। लेकिन आयोजन के पहले ही कार्यक्रम विवादों में आ गया है।

    आमंत्रण पत्र से जिला पंचायत प्रधान सूरजलाल जावरकर का नाम ही गायब हैं। जिसको लेकर उन्होंने खासी नाराजगी जाहिर की है। इस मामलें को लेकर जिला पंचायत प्रधान अपने सदस्यों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलने वाले है। वे उनसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आदिवासी जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने की शिकायत करेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने और संतुष्ट नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी भी कर रहे हैं।

    ज्ञात हो कि जिले में पिछले दिनों कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने भी इसी प्रकार के मामले में जेएच कॉलेज में ताला बंद करने सहित धरना प्रदर्शन किया था। लेकिन इस मामले में भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रधान ही अपने व आदिवासियों के अपमान की बात कह रहे हैं। जिस प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर नाराजगी जता रहे हैं उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला खासा तूल पकड़ने वाला है। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा की फजीहत हो सकती है।

    आमंत्रण पत्र में मेरा नाम नहीं होने से यह मेरा ही नहीं बल्कि जिले के आदिवासियों का अपमान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। मैं आदिवासियों का प्रतिनिधित्व करता हूँ। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों का इस प्रकार का असंवेदनशील रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही जिला पंचायत सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने जाऊंगा। साथ ही जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा भी देंगे।

    सूरजलाल जावरकर
    प्रधान, जिला पंचायत, बैतूल

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment