MP News: मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय (Indore Collector Office) में हुई जनसुनवाई के दौरान एडीएम पवन जैन (ADM Pawan Jain) को अपनी फरियाद लेकर आए एक दिव्यांग से अभद्रता करना खासा महंगा पड़ गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम पवन जैन को तुरंत हटा दिया है। उन्हें भोपाल पदस्थ किया गया है। अपर कलेक्टर पवन जैन (Additional Collector Pawan Jain) डेढ़ साल पहले ही आइएएस बने हैं। वे इसके पहले आदिवासी जमीन घोटाले में बैतूल में (tribal land scam In betul) पदस्थ रहते हुए सस्पेंड हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला प्रशासन की जनसुनवाई में सहयोग मांगने पहुंचे एक दिव्यांग को वरिष्ठ अधिकारी व अपर कलेक्टर का कोपभाजन बनना पड़ा। यहां तक कि वहां मौजूद सिपाहियों ने भी दिव्यांग को थप्पड़ जड़ दिए और अधिकारी ने अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कदम उठाते हुए एडीएम पवन जैन को तत्काल प्रभाव से हटाकर भोपाल पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया रखा, जिस पर आज मुख्यमंत्री ने बैठक में उन्हें हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अधिकारी दिव्यांगों से संवेदनशील व्यवहार रखें।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिव्यांग कृष्णा उर्फ सोनू पाठक की गलती यह थी कि वह अपने मृत दादाजी के मकान को अपने नाम कराना चाहते थे और इसके लिए कई बार कलेक्टर कार्यालय और नगर निगम के कार्यालय चक्कर काट चुके थे। मंगलवार को वे एक बार फिर जनसुनवाई में आए। वह किसी तरह सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जनसुनवाई सभागार के दरवाजे तक पहुंचे। यहां सिपाहियों और कर्मचारियों ने सभागार में जाने से रोका और पंजीयन की पर्ची मांगी। उन्हें केवल इसलिए रोका गया कि वे बार-बार जनसुनवाई में आ रहे थे। किसी तरह उन्होंने कर्मचारियों को मनाया। पहले तो कर्मचारी उनके लिए व्हील चेयर नहीं लाए लेकिन बाद में इंतजाम किया और अंदर ले गए। वे त्रस्त हो चुके थे।
- Also Read: धांसू लुक में आ रही TVS की Fiero125 बाइक, बजट में होगी लांच, Bajaj Pulsar से होगा सीधा मुकाबला
दिव्यांग को चलने के साथ ही बोलने में भी समस्या थी। अपर कलेक्टर पवन जैन के सामने पहुंचकर उन्होंने टेबल पर जोर से फाइल और अपना मोबाइल फोन पटका। इससे मोबाइल का कवर खुल गया और बैटरी निकलकर नीचे गिर गई। मोबाइल का कवर अपर कलेक्टर के चेहरे पर जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाठक के व्यवहार से नाराज अपर कलेक्टर जैन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि उनके गार्ड ने दिव्यांग व्यक्ति को दो बार थप्पड़ मारे। थप्पड़ इतने जोर से मारा कि व्हील चेयर पर बैठे पाठक फर्श पर गिर गए और फाइल के दस्तावेज बिखर गए थे। पाठक को बाद में जनसुनवाई कक्ष से बाहर कर दिया गया।
- Also Read:VIDEO: नाचते-नाचते आ गई मौत! देखते रहे लोग और निकल गए युवक के प्राण
- Also Read: Ind Vs Pak T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ टीम इंडिया का तूूफानी खिलाड़ी!
News & Image Source : Naidunia