सारणी में नई यूनिट को लेकर विधायक पंडाग्रे मिले सीएम से, मिला यह आश्वासन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में 660 मेगावाट की नई इकाई के मामले में नई उम्मीद जगी है। आज विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा परिसर में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 10 मिनट तक मुलाकात और चर्चा की। विधायक श्री पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री को बताया कि सारणी में लगातार यूनिटों के बंद होने के कारण औद्योगिक नगरी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है और लोगों को रोजगार की तलाश में पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त भूमि, पानी-कोयला और संसाधन होने के कारण यहां 660 मेगावाट की नई यूनिट लगाने में सुविधा होगी।

    प्रतिउत्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पंडाग्रे से कहा कि यह विषय सरकार के संज्ञान में है और हम सारणी में नई यूनिट को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम सारणी के अस्तित्व को संरक्षित करेंगे। विधायक श्री पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री को इस कार्यकाल में बैतूल जिले में उनका एक भी प्रवास नहीं होने संबंधी ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें शीघ्र ही बैतूल आने का आमंत्रण भी दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की 10 मिनट की मुलाकात में अन्य कई विषयों को लेकर भी चर्चा हुई। विधायक श्री पंडाग्रे ने बताया कि नई यूनिट के मामले में मुख्यमंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए हैं।

    चाइनीज झालर को लेकर सीएम ने निर्देश दिए
    विधायक श्री पंडाग्रे ने बताया कि सतपुड़ा डैम में चाइनीज झालर के प्रकोप के बारे में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को विस्तार से जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने अधिकारियों को चाइनीज झालर से सतपुड़ा डैम को बचाने की विस्तृत कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया है।

    जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग भी की
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने उनसे बैतूल जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकांश जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रयास कर रही है। उसमें बैतूल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस विषय पर भी प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन विधायक पंडाग्रे को दिया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment