सापना डैम पर एक युवती के साथ घूमने आए एक युवक के डैम में डूबने की खबर है। युवक किसी युवती के साथ डैम पर आया था। उसके डूबने की जानकारी युवती ने 100 डायल पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगोनाखुर्द निवासी शुभम जैन (22) किसी युवती के साथ सोमवार को बैतूलबाजार स्थित सापना जलाशय घूमने के लिए आया था। बताते हैं कि डैम के किनारे युवक-युवती खड़े थे।
इसी दौरान युवती का पैर फिसलन गया और गहरे पानी मे जाने लगी। यह देखकर युवक उसे बचाने की कोशिश में जुट गया। युवती को बचाने में तो वह सफल हो गया पर खुद पानी में डूब गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो युवती ने 100 डायल को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डैम में रेस्क्यू चलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक युवक नहीं मिला था। घटना के संबंध में पुलिस उक्त युवती से पूछताछ कर रही है।