साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने दिया प्रशिक्षण, आप भी जानें कि इनसे बचने क्या करें और क्या ना करें, यह सावधानी बरतने से रहेंगे सुरक्षित

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में साइबर अपराध पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) विवेक गौतम एवं साइबर सेल प्रभारी राजवंशी उपस्थित रहे।

    उन्होंने जिले के थानों से आए पुलिस कर्मियों को साइबर की गहन जानकारी दी। उपरोक्त प्रशिक्षण में बैंक फ्रॉड, पेटीएम फ्रॉड, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के अंतर्गत होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आम लोगों के लिए भी विस्तार से जानकारी दी कि वे क्या करें और क्या ना करें।

    क्या करें

    ◆ विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें।

    ◆ ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।

    ◆ टू-स्टेप वेरिफिकेशन / टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें ।

    ◆ सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें।

    ◆ इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं।

    ◆ पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके।

    ◆ ऑनलाइन लॉटरी/केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें।

    ◆ वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित करलें।

    ◆ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स/एप्स का ही प्रयोग करें।

    ◆ किसी संस्थान / कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स / एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें।

    क्या न करें

    ◆ सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

    ◆ अपने पिन पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें, और न ही कहीं लिखकर रखें।

    ◆ अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें।

    ◆ ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक अंतरंग फोटो/वीडियो आदि साझा न करें।

    ◆ अपने मोबाइल, कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग/निजी फोटो/वीडियो आदि निर्मित न करें।

    ◆ सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मज़बूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें।

    ◆ किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

    ◆ ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं।

    ◆ ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।

    ◆ किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment