सांसद ने किया कई सड़कों का शिलान्यास, मरीजों के जाने हालचाल

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    सांसद दुर्गादास उइके ने आज ग्राम भयावाड़ी में राशि सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में आरओ प्लांट का शुभारंभ किया। इस के पश्चात वे पाढर अस्पताल पहुंचे और मरीजों की कुशलक्षेम की जानकरी लेकर अस्पताल प्रबंधन से भेंट की। इसके बाद सांसद श्री उइके द्वारा ग्राम आमागोहान में कुछ दिवस पूर्व आमागोहान में डैम में डूबे बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा तथा उचित मदद का आश्वासन दिया गया। यहां से सांसद श्री उइके चिचोली विकासखंड के ग्राम इमलीढाना पहुंचकर नाहरपुर-इमलीढाना-बड़गीखुर्द प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास किया। चिचोली के ही मालीपुरा क्षेत्र में मलाजपुर से झाड़कुण्ड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क उन्नयीकरण कार्य का शिलान्यास तथा ग्राम जोगली-बोरी-चिचोली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास किया गया। चिचोली नगरीय क्षेत्र में जनपद स्तरीय कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा बर्तन वितरण भी किए। इस मौके पर सांसद श्री उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार तथा केंद्र की मोदी सरकार ग्राम ग्राम तक अपनी योजनाओं की पहुंच बना रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment