Sanp se ladai : खूंखार सांप ने किया सिर पर हमला, फिर इस जानवर ने किया उसका ऐसा हाल कि भागने को हुआ मजबूर, लेकिन फिर भी कर डाला काम तमाम

Snake Fight With Honey Badger: जंगल और जंगली जानवरों की दुनिया बड़ी अद्भुत है। यहां जो शक्तिशाली होगा, उसी का जीवित रह पाना संभव है। हालांकि कभी-कभी खूंखार जानवरों पर भी सामान्य जानवर भारी पड़ जाते हैं सोशल मीडिया पर जंगल की इस दुनिया के काफी वीडियोज आते हैं। वे काफी पसंद किए जाते हैं।

इनमें कभी आप जंगली जानवरों (Wild Animals) को आपस में भिड़ते हुए देखते हैं तो कभी सांप एक दूसरे से पंगा लेते दिखाई देते हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि यहां एक सांप और बिज्जू (Honey Badger) के बीच जिंदगी की जंग छिड़ी हुई है। इस वीडियो को देखकर पता लगेगा कि इस जंग में कौन किसकी जान का दुश्मन बना।

सांप ने किया पहले वार

वीडियो में दिखने वाला सांप मोल स्नेक (Mole Snake) है।  ये सांप भले ही जहरीला नहीं होता है, लेकिन इसकी बाइट किसी को भी बुरी तरह से जख्मी कर सकती है। यह सांप बिज्जू के सिर पर वार (Attack) करता है और हमला बोल देता है। इसके बाद इनके बीच भीषण भिड़ंत होती है।

बिज्जू ने किया फिर पलटवार

इस जानवर ने सांप को कड़ी टक्कर दी और सांप के आगे बिल्कुल भी घुटने नहीं टेके। इस बहादुर जानवर ने सांप (Snake) के जबड़े पर हमला बोल दिया। बिज्जू को भारी पड़ते देखकर सांप मैदान छोड़कर भागने की कोशिश भी करता रहा। हालांकि पूरी तरह बौखला चुके बिज्जू ने उसे फिर भागने का भी मौका नहीं दिया। आखिरकार वह सांप का खेल खत्म करके ही माना। देखें वीडियो…

आ रही जमकर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो (Trending Video) को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ लोगों को तो वीडियो देखकर डर लगने लगा। कई लोगों को इस फाइट को देखकर काफी मजा भी आया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर Smithsonian channel द्वारा शेयर किया गया है।

सांप और बिज्जू के बीच हुई भीषण लड़ाई के इस वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों (Social Media Users) ने इसे लाइक भी किया है। बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) भी दी है। कुछ को यह रोमांचित कर रहा तो कुछ को बेहद भयावह, वहीं कुछ इसे जंगल का सामान्य नियम बता रहे।

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/viral-video-of-mole-snake-fighting-with-honey-badger-watch-who-will-win-this-battle/1287060

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment