Snake Fight With Honey Badger: जंगल और जंगली जानवरों की दुनिया बड़ी अद्भुत है। यहां जो शक्तिशाली होगा, उसी का जीवित रह पाना संभव है। हालांकि कभी-कभी खूंखार जानवरों पर भी सामान्य जानवर भारी पड़ जाते हैं सोशल मीडिया पर जंगल की इस दुनिया के काफी वीडियोज आते हैं। वे काफी पसंद किए जाते हैं।
इनमें कभी आप जंगली जानवरों (Wild Animals) को आपस में भिड़ते हुए देखते हैं तो कभी सांप एक दूसरे से पंगा लेते दिखाई देते हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि यहां एक सांप और बिज्जू (Honey Badger) के बीच जिंदगी की जंग छिड़ी हुई है। इस वीडियो को देखकर पता लगेगा कि इस जंग में कौन किसकी जान का दुश्मन बना।
सांप ने किया पहले वार
वीडियो में दिखने वाला सांप मोल स्नेक (Mole Snake) है। ये सांप भले ही जहरीला नहीं होता है, लेकिन इसकी बाइट किसी को भी बुरी तरह से जख्मी कर सकती है। यह सांप बिज्जू के सिर पर वार (Attack) करता है और हमला बोल देता है। इसके बाद इनके बीच भीषण भिड़ंत होती है।
- यह भी पढ़ें… Wedding Video: बारात आने की खुशी कंट्रोल नहीं कर पाई दुल्हन, सभी मेहमानों के सामने करने लगी ये काम
बिज्जू ने किया फिर पलटवार
इस जानवर ने सांप को कड़ी टक्कर दी और सांप के आगे बिल्कुल भी घुटने नहीं टेके। इस बहादुर जानवर ने सांप (Snake) के जबड़े पर हमला बोल दिया। बिज्जू को भारी पड़ते देखकर सांप मैदान छोड़कर भागने की कोशिश भी करता रहा। हालांकि पूरी तरह बौखला चुके बिज्जू ने उसे फिर भागने का भी मौका नहीं दिया। आखिरकार वह सांप का खेल खत्म करके ही माना। देखें वीडियो…
आ रही जमकर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो (Trending Video) को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ लोगों को तो वीडियो देखकर डर लगने लगा। कई लोगों को इस फाइट को देखकर काफी मजा भी आया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर Smithsonian channel द्वारा शेयर किया गया है।
- यह भी पढ़ें… Murder : गला घोंटकर ग्रामीण की हत्या, संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, एसपी ने किया मौका मुआयना
सांप और बिज्जू के बीच हुई भीषण लड़ाई के इस वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों (Social Media Users) ने इसे लाइक भी किया है। बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) भी दी है। कुछ को यह रोमांचित कर रहा तो कुछ को बेहद भयावह, वहीं कुछ इसे जंगल का सामान्य नियम बता रहे।
News & Image Source : https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/viral-video-of-mole-snake-fighting-with-honey-badger-watch-who-will-win-this-battle/1287060