Sasta aour shandar mobile : लॉन्च हुआ 9 हजार रुपये से सस्ता Lava Blaze, iPhone 13 की डिजाइन के साथ मिलेंगे मस्त फीचर्स

Lava Blaze Launched in India : अगर आप 10 हजार रुपये के अंदर एक अच्छी डिजाइन और डीसेन्ट फीचर्स वाले एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि शायद आपकी तलाश खत्म हो गई है. भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा (Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन, Lava Blaze लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 9 हजार रुपये से भी कम है. इस फोन में आपको अच्छे फीचर्स तो मिल ही रहे हैं, साथ में इसकी डिजाइन भी काफी शानदार है. Lava Blaze का बैक पैनल यानी पिछला हिस्सा देखने में काफी हद तक iPhone 13 जैसा लगता है. आइए Lava Blaze के फीचर्स, इसकी कीमत और इसकी उपलब्धता के बारे में सबकुछ जानते हैं.

मार्केट में लॉन्च हुआ Lava Blaze

मेड इन इंडिया स्मार्टफोन ब्रांड लावा (Lava) ने 7 जुलाई, 2022 को अपना नया स्मार्टफोन, Lava Blaze लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च किया गया है. फिलहाल इस फोन की सेल शुरू नहीं हुई है, इसे 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें… Navodaya vidhyalaya result 2022 : नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां दी लिंक से जाने अपना परिणाम

9 हजार रुपये से कम है कीमत 

यह अंदाजा तो रिपोर्ट्स में लगाया ही जा रहा था कि Lava Blaze की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी. आपको बता दें कि Lava Blaze को 8,699 रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन पर आपको आकर्षक बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं और इसे 14 जुलाई से खरीदा जा सकेगा.

Lava Blaze के फीचर्स 

Lava Blaze एक 4G स्मार्टफोन है जिसमें आपको 3GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. Mediatek Helio A22 पर काम करने वाला ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 6.5-इंच के एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ आया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का एक ट्रिपल एआई रीयर कैमरा दिया गया है और सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है. कैमरे मॉड्यूल की ही वजह से यह फोन देखने में iPhone 13 जैसा लगता है. ये एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है.

News Source :  https://zeenews.india.com/hindi/technology/lava-blaze-launched-at-rs-8699-on-flipkart-sale-from-14-july-lava-blaze-iphone-13-design-check-specifications/1247702

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment