Indian Oil Recruitment 2022 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने 39 जूनियर ऑपरेटर (विमानन) ग्रेड के लिए रोजगार समाचार (09-15) जुलाई 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया है. ये पद तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 जुलाई 2022 को 22:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जा सकती है.
इतने पदों पर होनी हैं भर्ती
• जूनियर ऑपरेटर (एविएशन) ग्रेड 1 (पोस्ट कोड-101) तेलंगाना: 05
• जूनियर ऑपरेटर (एविएशन) ग्रेड 1 (पोस्ट कोड-102) कर्नाटक: 06
• जूनियर ऑपरेटर (एविएशन) ग्रेड 1 (पोस्ट कोड-103) तमिलनाडु और पुडुचेरी: 28
पद के लिए योग्यता
Junior Operator (Aviation) Gr. I: सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 45 फीसदी और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी नंबरों के साथ हायर सेकेंडरी (12वीं) पास और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस.
कैसे करें आवेदन
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी है. इच्छुक अभ्यर्थी आईओसीएल की वेबसाइट http://iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
√ पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट (ड्राइविंग टेस्ट) शामिल होगा. फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा.
√ लिखित परीक्षा निम्नलिखित मानकों पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करेगी-
• जेनेरिक एप्टिट्यूड में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 40 सवाल
• रीजनिंग एबिलिटी से 40 सवाल
• बेसिक इंग्लिश लैंग्वेज स्किल से 20 सवाल
News Source : https://zeenews.india.com/hindi/naukri/indian-oil-recruitment-2022-apply-online-iocl/1250636