India Post Recruitment 2022: अब डाक विभाग में पोस्टमैन, MTS, पीए समेत अन्य पदों पर हो रही भर्ती, 27 जुलाई तक करें आवेदन

By
Last updated:

India Post Recruitment 2022 : इंडिया पोस्ट ने डाक सहायक (पीए), छंटनी सहायक (एसए), बचत बैंक नियंत्रण संगठन आईपीए (एसबीसीओ) में डाक सहायक, डाकघरों में पोस्टमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती पोस्ट ऑफिस/रेलवे मेल सर्विस (RMS) और असम पोस्टल सर्कल के पोस्टल स्टोर्स डिपो में होनी है. मेधावी युवा 27 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार अपना आवेदन http://dopsortsrecritment.in पर जमा कर सकते हैं. 

कितना मिलेगा वेतन

√ पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद के लिए 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक.
√ पोस्टमैन के पद के लिए 21,700 से 69100 रुपये महीना तक.
√ एमटीएस के पद के लिए 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक.

यह भी देखें… Sarkari Naukri : NIELIT में असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और फाइनेंस ऑफिसर समेत इन पदों पर हो रही भर्ती, Online करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विवरण

पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट – कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या स्कूल शिक्षा बोर्ड या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12 वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवार को जॉइनिंग लेटर जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र पेश करना होगा.
पोस्टमैन- 12वीं पास और स्थानीय भाषा का ज्ञान.
एमटीएस- 10वीं पास और स्थानीय भाषा का ज्ञान.

यह भी देखें… Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 876 पदों के लिए बुलाए आवेदन, कर सकते हैं online apply

आयु सीमा

पोस्टमैन, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल है. वहीं एमटीएस के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये की आवेदन फीस पे करनी होगी. 

यह भी देखें… Sarkari Naukari : दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 21 जुलाई तक online कर सकते हैं आवेदन

कैसे करें आवेदन

• आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://dopsortsrecritment.in पर जाना होगा.
• आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ने से पहले उम्मीदवारों को खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा.
• इसके बाद आवेदन फीस पे करनी होगी.
• उम्मीदवारों को अपना डेटा जमा करने, डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत होती है.

News Source :  https://zeenews.india.com/hindi/naukri/india-post-recruitment-2022-apply-for-sarkari-naukri-for-postman-mts-pa-sa-posts-at-dopsortsrecritment-in/1237490

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment