Railway Recruitment 2022 : रेलवे में फिर निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम के मिलेगी नियुक्ति, जल्द करें online आवेदन

Jobs in Indian Railway: नौकरी की तलाश करने वालों के लिए रेलवे में अच्छा मौका है. सबसे अच्छी बात है कि इस नौकरी के लिए को लिखित परीक्षा नहीं देनी है. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://ner.indianrailways.gov.in पर जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया से अलग-अलग डिपार्टमेंट में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट की भर्ती की जाएगी. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्ट रेलवे की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 20 पद भरे जाने हैं. इसमें जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स) के 15 पद, जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल/ टीआरडी) के 2 पद और जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (सिग्नल) के 3 पद शामिल हैं.

यह भी देखें… India Post Recruitment 2022: दसवीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का एक और मौका, अब इस पद के लिए शुरू हुई भर्ती, जल्द करें online आवेदन

Eligibility Criteria : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा या चार साल की डिग्री कोर्स होनी चाहिए. जिन कैंडिडेट्स ने GATE एग्जाम पास कर रखा है उन्हें ज्यादा वेटेज मिलेगा.

Age Limit : आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकारी मापदंडों के मुकाबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी देखें… Sarkari Naukri : NIELIT में असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और फाइनेंस ऑफिसर समेत इन पदों पर हो रही भर्ती, Online करें आवेदन

Salary : सैलरी की बात करें तो हर महीने जेड क्लास के लिए 25000 रुपये महीना, वाई क्लास के लिए 27000 रुपये महीना और एक्स क्लास के लिए 30000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. कैंडिडेट्स के सिलेक्शन में GATE में नंबरों का 55 पर्सेंटाइल / योग्यता, 30 नंबर एक्सपीरिएंस के और 15 नंबर पर्सनालिटी, इंटरव्यू और मेंटल टेस्ट के होंगे.

News & Image Source :  https://zeenews.india.com/hindi/naukri/railway-latest-recruitment-2022-no-exam-no-application-fee-direct-appointment-check-details/1233523

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment