Oukitel WP19 : 21000mAh की मेगा बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन, एक बार बैटरी फुल होने पर कई दिन चार्जिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत

Oukitel WP19 स्मार्टफोन को 21000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। Oukitel का यह रग्ड फोन मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810G) ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। नए Oukitel फोन को लेकर दावा किया गया है कि फोन से 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा। और सिंगल फुल चार्ज में स्मार्टफोन एक हफ्ते तक चल जाएगा। Oukitel WP19 में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आपको बताते हैं Oukitel की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सब कुछ…

Oukitel WP19 price

Oukitel WP19 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट AliExpress पर 48,184 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन सिंगल ब्लैक कलर में आता है।

Oukitel WP19 specifications

• सबसे पहले बात हैंडसेट की सबसे अहम खासियत यानी इसमें दी गई 21000mAh बैटरी की जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 2,252 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन से 122 घंटे तक का टॉकटाइम, 123 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 36 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। हैंडसेट 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटे लेती है।

यह भी पढ़ें… Splendor Plus X Tech : बैतूल में भी लॉन्च हुई हीरो मोटरकार्प की स्पलेण्डर प्लस एक्स टेक, कार जैसे फीचर बाइक में

• Oukitel WP19 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

यह भी पढ़ें… Technology: हीरो डेस्टिनी 125 XTEC लांच, इसमें हैं फ्रंट USB चार्जर, कॉल और SMS अलर्ट के साथ सीट बैकरेस्ट जैसे फीचर्स; इतनी है कीमत

• Oukitel WP19 में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल सोनी नाइट विज़न सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी फोन में है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें… Infinix Hot 12 Play: मात्र 8,499 रुपये में मिल रहा बेहतरीन फीचर्स वाला यह फोन, बाद में बढ़ सकती है इसकी कीमत

• कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ओटीजी, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें… Mobile World : ज्यादा बजट नहीं है और लेना है अच्छा मोबाइल तो 5000 रुपये से कम में खरीदें यह स्मार्टफोन

• इस स्मार्टफोन में मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810G ड्यूरेबिलिटी मिलती है। नए फोन में IPX4 सर्टिफिकेशन है यानी पानी और धूल से यह सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा फोन IP69K सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी डिवाइस हाई टेम्परेचर और प्रेशर झेल पाएगी।

News & Image Source :  https://www.jansatta.com/technology-news/oukitel-wp19-rugged-phone-launched-price-649-euro-massive-21000mah-battery-specifications-features/2204357/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment