बैतूल (betul update)। जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (District Level Basketball Competition) में सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल (SVPS) से 8 विद्यार्थियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता (division level competition) के लिए हुआ है। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को स्कूल डायरेक्टर और प्रबंधन ने बढ़ाई और शुभकामनाएं दी है।
संभाग स्तर के लिए चयनित बच्चों में अंडर 14 में आयुषी नरवरे, अंडर 17 में कानिका पवार और पावन राॅका, अंडर 19 में शिविका सक्सेना, निकिता आयॆ, सुयश पवार, दीपांशु पटेल और अयान मोहबे शामिल हैं। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 15 और 16 सितम्बर को बास्केटबॉल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।
प्रशिक्षक दिव्यांश्री साहू के मार्गदर्शन में यह सभी विद्यार्थी बैतूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए स्कूल डायरेक्टर दीपाली निलय डागा (Director Deepali Nilay Daga), प्रिंसिपल डॉ. वटी जमीर, स्कूल मैनेजर शिवशंकर मालवीय एवं सतपुडा वैली स्कूल परिवार की ओर से चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी गई है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।