बैतूल। जिले के भैंसदेही नगर की निवासी और सेवानिवृत्त प्रधान पाठिका शकुंतला मालवीय का सोमवार को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार देर शाम को भैंसदेही स्थित मोक्षधाम में किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र संदीप मालवीय ने दी।
दिवंगत शकुंतला मालवीय इटारसी रेलवे में पदस्थ डिप्टी एसएस राजेश मालवीय, रेल्वे बडनेरा में पदस्थ सेक्शन इंचार्ज ब्रजेश मालवीया, संदीप मालवीय की माता और बैतूल के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम सिन्हा की सासू मां थीं। श्रीमती मालवीय लंबे समय से बीमार थीं, उनका उपचार अमरावती में चल रहा था।
उन्होंने अपने द्वितीय पुत्र बृजेश मालवीय के निवास में अंतिम सांसें लीं। उनकी अंत्येष्टि में भैंसदेही नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर, एडवोकेट संजय तिवारी सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल थे।