दर्दनाक : युवक के पेट में घुसा ट्रॉली का लीवर, अस्पताल ले जाते समय मौत; हाथ में दराता लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में स्थित शुगर मिल पर बीती रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक गन्ने से भरी ट्रॉली लेकर मिल पर गया था। इधर आमला पुलिस ने लोहे का दराता हाथ में लेकर लोगों को डरा रहे युवक को गिरफ्तार किया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार जय पुत्र परसराम पवार (25) निवासी तरोड़ाकला गन्ना लेकर मुलताई-बोरदही मार्ग पर खजरी डेहरी ग्राम स्थित शुगर मिल में बीती रात 11 बजे गया था। वहां वह ट्रॉली खड़ी कर ट्रॉली के पीछे आकर खड़ा हुआ था। इसी बीच अचानक ट्रॉली रिवर्स हो गई है और उसके पेट में ट्रॉली का लीवर घुस गया। जिससे खून बहने लगा।

    अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि बोरदेही पुलिस को अभी इस मामले की जानकारी नहीं है।

    आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

    इधर आमला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोही में एक व्यक्ति हाथ में गन्ना काटने का लोहे का दराता लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर थाना आमला पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गांव वालों की मदद से आरोपी अनिल पिता चैतराम अहाके (35) निवासी ग्राम पोही को पकड़ा गया।

    उसके पास से लोहे का धारदार छुरा जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में एसआई हेमन्त पाण्डेय, नितिन उईके, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विनय जासवाल की भूमिका रही।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment