शिविर में रक्तदान करने उमड़े सेवाभावी, 90 यूनिट हुआ रक्तदान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    स्वर्गीय ओमप्रकाश सलूजा जी की स्मृति में आयोजित रक्क्तदान शिविर व सम्मान समारोह में रक्तदाताओं का खासा उत्साह देखने को मिला। शिविर में 28 महिलाओं सहित कुल 90 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें सेना के पदाधिकारी, पुलिस विभाग सहित शिक्षकों व समाजसेवियों ने रक्तदान किया।
    रक्तदान शिविर में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, श्रीमती पुष्पा ओमप्रकाश सलूजा, डॉक्टर मनीष लश्करे, कश्मीरीलाल बत्रा, मंजीतसिंग साहनी, रमेश भाटिया, रमेश मिश्रा, अतीत पवार,बदीपू सलूजा, पंजाबराव गायकवाड़, शैलेन्द्र बिहारिया, सोनू सलूजा, कृष्णा चौधरी, प्रकाश बंजारे, तुलिका पचौरी, अभिलाषा बाथरी, चंद्रप्रभा चौकीकर, अनंत तिवारी, दीप मालवीय,बनिमिष मालवीय, करण प्रजापति, कंचन आहूजा, परमजीत सिंग बग्गा, कृष्णा (बंडू) सोनारे सहित अन्य समाजसेवी रक्तवीर उपस्थित थे।
    रक्त संजीवनी अवार्ड दिया गया
    इस अवसर पर 28 महिलाओं सहित सभी 90 रक्तवीरों के साथ ॐ सेवा समिति भैंसदेही, जनसेवा कल्याण समिति आमला, बजरंग सेना बैतूल को रक्त संजीवनी अवार्ड दिया गया।

    एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मान
    इस अवसर पर कुमारी निकिता पिता उत्तम मालवीय का एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें प्रतिभा अभिनंदन सम्मान से नवाजा गया।
    स्वर्गीय सलूजा जी रक्तवीर का चित्र भेंट
    इस अवसर पर गायक पंकज सोनी व गायिका रश्मि प्रधान ने रक्तदान गीतों से सभी को रक्तदान करने प्रेरित किया। इस अवसर पर रक्तदान फिल्म लाल क्रांति की शूटिंग हुई। रशूल सोनी, मनोज तिवारी, अनूप सोनी जी के द्वारा स्वर्गीय ओमप्रकाश सलूज जी का विशाल हस्तनिर्मित चित्र भेंट किया गया। साथ ही सभी के लिये रक्क्तदान के बाद भोजन की व्यवस्था की गई। डॉक्टर मनीष लश्करे ने भी इस अवसर पर राक्तदान किया।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment