शाहपुर एसडीओपी एमएस मीणा की आईजी ने की प्रशंसा

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
  • बैतूल। चिचोली नगर में हुई लाखों के जेवर चोरी की घटना में आरोपियों तक पहुंच उनकी गिरफ्तारी और माल बरामदगी की सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए होशंगाबाद रेंज की आईजी दीपिका सूरी ने शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया है। पत्र में कहा गया है कि अज्ञात अभियुक्तों की पतारसी हेतु आपके द्वारा तत्परता से गठित पुलिस टीम को अपने मार्गदर्शन में निर्देश दिए जाकर कार्यवाही कराई गई। इसके फलस्वरूप आरोपियों की पतारसी और गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गई। आपके द्वारा इस प्रकरण को चुनौती के रूप में लिया गया जो कि सराहनीय है। आपके उक्त व्यावसायिक कार्य एवं कर्तव्यपरायणता की मैं प्रशंसा करती हूं और अपेक्षा करती हूं कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार अपने अनुभव एवं कार्यक्षमता के साथ कार्य करते रहेंगे तथा मध्यप्रदेश पुलिस का नाम गौरवान्वित करेंगे। आइजी से प्रशंसा मिलने पर जिले के विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं।

    उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment