बैतूल। चिचोली नगर में हुई लाखों के जेवर चोरी की घटना में आरोपियों तक पहुंच उनकी गिरफ्तारी और माल बरामदगी की सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए होशंगाबाद रेंज की आईजी दीपिका सूरी ने शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया है। पत्र में कहा गया है कि अज्ञात अभियुक्तों की पतारसी हेतु आपके द्वारा तत्परता से गठित पुलिस टीम को अपने मार्गदर्शन में निर्देश दिए जाकर कार्यवाही कराई गई। इसके फलस्वरूप आरोपियों की पतारसी और गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गई। आपके द्वारा इस प्रकरण को चुनौती के रूप में लिया गया जो कि सराहनीय है। आपके उक्त व्यावसायिक कार्य एवं कर्तव्यपरायणता की मैं प्रशंसा करती हूं और अपेक्षा करती हूं कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार अपने अनुभव एवं कार्यक्षमता के साथ कार्य करते रहेंगे तथा मध्यप्रदेश पुलिस का नाम गौरवान्वित करेंगे। आइजी से प्रशंसा मिलने पर जिले के विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं।