शादी में पहुंचने से पहले ही पलट गई लोडिंग ऑटो, 15 लोग हुए घायल

बैतूल। जिले के जौलखेड़ा निवासी ग्रामीण एक शादी में जाते समय हादसे का शिकार हो गए। पाथाखेड़ा जाते समय उनका लोडिंग ऑटो बेलोण्ड घाट पर पलट गया। इससे ऑटो में सवार 15-16 लोग घायल हो गए। सभी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल ले जाया गया है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे यह दुर्घटना घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौलखेड़ा निवासी 15 से 16 लोग एक लोडिंग ऑटो में सवार होकर पाथाखेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बेलोण्ड घाट पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार लोग घायल हो गए। घायलों को हंड्रेड डायल एवं एंबुलेंस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9 घायलों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य लोग निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

ऑटो में सवार सुनीता पवार ने बताया कि जौलखेड़ा एवं आसपास गांव के 15 से 16 लोग लोडिंग ऑटो से पाथाखेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। ऑटो चालक तेजी से ऑटो चला रहा था। उसे धीरे चलने के लिए भी कहा था, लेकिन फिर भी वह तेज चला रहा था। इसी कारण बेलोण्ड घाट पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में अभिषेक पवार (18), आदर्श पवार (14), सुनीता पवार (34), अनिकेत पवार (16), अनिता पवार (32), वीणा पवार (3), शांता पवार (35), पुष्पा पवार (35), रामदयाल पवार (42) सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment