बैतूल। जिले के जौलखेड़ा निवासी ग्रामीण एक शादी में जाते समय हादसे का शिकार हो गए। पाथाखेड़ा जाते समय उनका लोडिंग ऑटो बेलोण्ड घाट पर पलट गया। इससे ऑटो में सवार 15-16 लोग घायल हो गए। सभी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल ले जाया गया है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे यह दुर्घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौलखेड़ा निवासी 15 से 16 लोग एक लोडिंग ऑटो में सवार होकर पाथाखेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बेलोण्ड घाट पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार लोग घायल हो गए। घायलों को हंड्रेड डायल एवं एंबुलेंस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9 घायलों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य लोग निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
ऑटो में सवार सुनीता पवार ने बताया कि जौलखेड़ा एवं आसपास गांव के 15 से 16 लोग लोडिंग ऑटो से पाथाखेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। ऑटो चालक तेजी से ऑटो चला रहा था। उसे धीरे चलने के लिए भी कहा था, लेकिन फिर भी वह तेज चला रहा था। इसी कारण बेलोण्ड घाट पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में अभिषेक पवार (18), आदर्श पवार (14), सुनीता पवार (34), अनिकेत पवार (16), अनिता पवार (32), वीणा पवार (3), शांता पवार (35), पुष्पा पवार (35), रामदयाल पवार (42) सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।