◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
श्रेयांस डागा फाउंडेशन (Shreyans Daga Foundation) के तत्वाधान में शनिवार 3 सितंबर से ‘मैनिफेस्टेशन डिकोडेड’ (Manifestation Decoded) कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। ‘मैनिफेस्टेशन डिकोडेड’, 28 दिवसीय फ्री लाइव ऑनलाइन मेगा मास्टर कोर्स (Free Live Online Mega Master Course) है। फाउंडेशन ने जूम मीटिंग (zoom meeting) के माध्यम से इस कोर्स से जुड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। ‘मैनिफेस्टेशन डिकोडेड’ कार्यक्रम में जूम मीटिंग आईडी 94703285910 पासकोड 2022 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
कोर्स में भाग लेने के लिए लिंक http://events.shreansdaga.org व क्यूआर कोड की भी सुविधा दी गई है। वहीं अधिक जानकारी के लिए न्यूक्लियस पीआर विनोद कुमार 9986950997 से संपर्क किया जा सकता है। इस कोर्स का हिंदी सत्र सुबह 6 से 8 बजे एवं अंग्रेजी सत्र शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा।