बैतूल (Betul Update)। जिले के मुलताई में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी की रेलवे ट्रैक के किनारे लाश मिली है। उसका सिर धड़ से अलग है। बुजुर्ग सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। इधर बैतूल में 3 हथियारबंद बदमाशों ने बारस्कर कॉलोनी में 2 घरों में धावा बोला। इन मकानों से लाखों की चोरी की बात सामने आ रही है। चोर जब महिला डॉक्टर के घर में पहुंचे तो वे उनसे भीड़ पड़ीं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिधोरा निवासी टुटकी पुत्र गुंडा पवार (62) हाल निवासी कामथ, रोज की तरह घर से घूमने के लिए सुबह 6 बजे निकले थे। बहुत देर तक जब घर नहीं आए तो उनके परिजनों द्वारा उन्हें ढूंढा गया। इसी बीच मुलताई-मालेगांव के बीच चिखली रेलवे पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर सर कटी लाश दिखाई दी। टुटकी की पत्नी ने बताया कि उनके पति 6 बजे घर से निकले थे।
नागपुर से आमला जाने वाली मालगाड़ी के चालक द्वारा लाश देखने पर इसकी सूचना मुलताई स्टेशन पर दी गई। जिसके बाद गेटमेन और ट्रैकमेन को मौके भेजा गया।मौके पर उनकी पत्नी सुभद्रा और बेटे ने पहुंचकर उनकी शिनाख्त की है। संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उनका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है।
इधर बैतूल में चोरों का तांडव
बैतूल शहर में एक बार फिर चोरों का तांडव नजर आया। बीती रात शहर के महावीर वार्ड स्थित बारस्कर कॉलोनी में तीन हथियारबंद चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए का सामान उड़ा दिया। घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन हथियारबंद युवक घर के सामने से निकलकर प्रवेश करते हुए दिखाई दे कर दे रहे हैं।
चोरों ने बेखौफ होकर बारस्कर कॉलोनी निवासी और जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. भावना कवडकर और शिक्षा विभाग में पदस्थ डीआर पारधे के घर में ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। दोनों घरों से नकद समेत सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की खबर है। डॉक्टर भावना के घर में रात्रि 2 से 3 बजे के बीच तीन चोर घुसे। जिसमें दो उनके बेडरूम में घुस गए।
आवाज सुनकर डॉक्टर भावना उठ गई। इन दोनों चोरों को उन्होंने पकड़ने की कोशिश भी की। लगभग 30 सेकंड तक वे उन्हें पकड़कर भी रखी। इतने में आवाज सुनकर उनकी माँ आ गई। इस बीच दोनों छूटकर उनका पर्स लेकर भाग गए। इस पर्स में डायमंड रिंग, एटीएम कार्ड और कुछ नकद राशि थी।
यहां देखें वीडियो-
डॉक्टर भावना का कहना है कि देखने में दोनों आरोपी प्रोफेशनल लग रहे थे। उनके हाथ में कुछ हथियारनुमा वस्तु थी। काफी देर तक हाथापाई हुई और उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की। इस दौरान उनके हाथ और पैर में चोट भी लग गई है।
इस घटना के पहले इसी कॉलोनी में शिक्षा विभाग में पदस्थ डीआर पारदे के घर में यह तीनों चोर घुसे थे। उनका परिवार सोता रहा और चोर इनके घर से 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित कुछ नकद राशि चुराकर ले गए। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी ले लिए हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों से बारस्कर कॉलोनी के लोग खासे नाराज बताए जा रहे हैं।