◾उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
बैतूल जिले की वन सुरक्षा समिति डढारी की अध्यक्ष और सदस्यों ने सीसीएफ (CCF) से की शिकायत में रेंजर से लेकर नाकेदार तक पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शिकायत में चिचोली रेंज की डढारी सर्किल की डढारी बीट में नाकेदार और डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से समिति का पैसा निकालकर गबन करने एवं सागौन वृक्षों को मिलकर कटवाने के आरोप लगाते हुए जांच और सख्त कार्यवाही की मांग की है।
डढारी समिति की अध्यक्ष पार्वती इवने और सचिव बिरजलाल ने सीसीएफ को सौंपे आवेदन में आरोप लगाया कि नाकेदार और डिप्टी रेंजर द्वारा बेखौफ होकर वनों से सागौन वृक्ष की कटाई कर बेचने का कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष, सचिव ने यह भी आरोप लगाया कि नाकेदार बीट प्रभारी बुचाखेड़ा लखनलाल राठौर, परिक्षेत्र सहायक (डिप्टी) लक्ष्मण काजले एवं चिचोली रेंजर सुरेश कुमार सोनवंशी द्वारा अध्यक्ष, सचिव के जाली हस्ताक्षर कर फर्जी व्यक्ति के नाम पर समिति का लगभग एक लाख रुपये हजम कर लिया गया है।
शिकायत के बाद मामले को दबाने का किया जा रहा प्रयास
समिति पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि श्रमिक बराती इवने, मंगू परते, भंगी परते, मंशा धुर्वे का भुगतान ना कर फर्जी व्यक्ति के नाम पर नाकेदार एवं बीट प्रभारी ने शासकीय राशि में बंदरबांट की है। जिसकी सूचना रेंज कार्यालय में देने के बाद भी मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि गार्ड दिलीप नागले द्वारा सागवान वृक्ष की कटाई करते इनको रंगे हाथ पकड़ा गया है। समिति अध्यक्ष का कहना है कि सुरक्षा श्रमिक के पैसे देने के लिए उन्होंने कई बार डिप्टी, नाकेदार और रेंजर से आग्रह किया लेकिन हर बार समिति में पैसा नहीं है, आएगा तब करवा देंगे कहकर टालमटोली की गई।
आश्वासन देने के महीनों बाद भी श्रमिकों को नहीं मिला वेतन
डढारी समिति अध्यक्ष एवं सचिव ने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2021 में दीपावली के पूर्व सुरक्षा श्रमिक स्वयं डीएफओ से अपनी तनख्वाह के लिए डिवीजन ऑफिस गए थे। इस दौरान डीएफओ ने इन श्रमिकों को तीन दिन में भुगतान दिलाने का आश्वासन देकर लौटा दिया था, लेकिन आज दिनांक तक इन श्रमिकों को उनका भुगतान नहीं मिल पाया है। डिप्टी द्वारा मिलकर बनाए गए किसी और के नाम के फर्जी प्रस्ताव प्रमाणक की जानकारी मिलने पर उन्होंने बैंक जाकर खाते से लेनदेन रोकने के लिए आवेदन दिया। इसके साथ ही घटना की जानकारी रेंज कार्यालय जाकर रेंजर को भी दी लेकिन आज तक शिकायत का निराकरण नहीं हो पाया है। समिति ने इस मामले की शिकायत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख सहित अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रधान, वन मण्डलाधिकारी पश्चिम बैतूल (सा), उप वन मण्डलाधिकारी पश्चिम (सा) बैतूल को भी प्रेषित की है।
अवैध सागौन रखने वाले आरोपी को एक साल का सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माना
काट दिए सागौन के पेड़, कड़कड़ाती ठंड में लकड़ी की रखवाली करने किसान मजबूर