लैट्रिन के पानी को लेकर चली कुल्हाड़ी, दो भाइयों को किया जख्मी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में शुक्रवार शाम को लैट्रिन के पानी को लेकर जमकर विवाद हो गया। जुबानी कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में 2 भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। एक के सिर पर कुल्हाड़ी लगी है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है।

    जानकारी के अनुसार खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी कुलदीप खड़से और कौशिक खड़से का परिवार जिस जगह से पानी भरता था, वहां पड़ोसियों की लैट्रिन का पानी आकर जमा होता था। इस पर आज इन भाइयों ने इस संबंध में उनसे शिकायत की। इस पर पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी निकाल कर दोनों पर हमला बोल दिया।

    बताया जाता है कि कुलदीप के सिर पर कुल्हाड़ी लगी है वहीं कौशिक की पीठ पर चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार पड़ोस के ही पिता-पुत्र ने यह हमला किया है। इस संबंध में बैतूल कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना होने की सूचना मिली है। अपराध दर्ज किया जा रहा है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment