लेआउट डालकर बंटवा दी मिठाई, अब ना-नुकुर: ग्रामीण बोले- नहीं करेंगे मतदान, होगा आमरण अनशन

पुल निर्माण के लिए हाल ही में भूमिपूजन कर लेआउट डाला गया था। इससे ग्रामवासी खुश हो उठे थे।
  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालेगांव के ग्रामीण पात्रा नदी पर पुल निर्माण के नाम पर उनके साथ छलावा किए जाने से बेहद नाराज हैं। पहले तो उन्हें पुल निर्माण का आश्वासन दिया गया, विश्वास दिलाने के लिए लेआउट भी डलवा दिया गया। इससे खुश होकर ग्रामीणों ने मिठाई बांट कर खुशियां भी मना ली। अब ठेकेदार द्वारा तरह-तरह के बहाने बना कर पुल निर्माण से ना-नुकुर की जा रही है। इससे नाराज सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वे आमरण अनशन व चक्काजाम करेंगे और पंचायत चुनाव में मतदान ना करके पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ऐसा करके अपने साथ किए जा रहे छलावे का ठोस जवाब देंगे।

    यह भी पढ़ें… मालेगांव में ग्रामीण पुल बनवाने कर रहे भूख हड़ताल

    मालेगांव में नदी पर पुल नहीं होने के कारण नदी में बाढ़ के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामवासियों के आधे से ज्यादा खेत नदी के उस पार है। इससे खेत में जाने में बहुत परेशानी होती थी। बारिश में खेत आने-जाने में पूर्व में कई ग्रामीणों की जान तक जा चुकी है। अन्य कई जरूरी कार्य भी नदी में पानी होने से अटक जाते थे या फिर उसके लिए ग्रामीणों को जान जोखिम में डालना पड़ता था। इन्हीं वजहों से ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों ग्रामीणों ने इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया था। उनकी मांग और संघर्ष को देखते हुए शासन ने 1 करोड़, 10 लाख रुपये की लागत का पुल स्वीकृत कर इसका लेआउट भी हाल ही में डलवा दिया था। इससे ग्रामीण बेहद खुश हुए थे और उन्होंने मिठाई बांट कर इसकी खुशी भी मनाई थी।

    यह भी पढ़ें… खुशखबरी: पातरा नदी पर पुल बनना शुरू, अब नहीं गंवाना पड़ेगा ग्रामीणों को जान

    ग्रामीण भीमराव पिपरदे बताते हैं कि अब ठेकेदार द्वारा इस कार्य के लिए हाँ-ना की जा रही है और काम नहीं किया जा रहा है। इससे साफ है कि ग्रामीणों को केवल गुमराह किया गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से आश्वासन मिला था कि पुल निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। प्रशासन तथा पीडब्ल्यूडी विभाग ने हम ग्रामवासियों के साथ मजाक किया है। इसी से नाराज होकर समस्त ग्रामवासियों ने यह निर्णय लिया है कि जल्द ही विजयग्राम और झल्लार में आमरण अनशन, चक्काजाम करेंगे। इसके अलावा अभी जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं, इसका भी समस्त ग्रामवासी विरोध करेंगे और वोट डालने नहीं जाएंगे। समस्त ग्रामवासियों ने परेशान और नाराज होकर यह निर्णय ले लिया है।

    यह भी पढ़ें… देखें वीडियो… सिमोरी के किसानों ने खेड़ी के सब स्टेशन में यह क्या किया..?

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment