रेल आरक्षण ई-टिकिटों की कालाबाजारी की गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ ने घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चोपना में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से टिकट और कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक शिवराम सिंह, प्रधान आरक्षक एमसीगुर्जर, आरक्षक गुड्डू कुमार की टीम ने शाहपुर मेन रोड चोपना में स्थित आरजीएस शॉपिंग मार्ट एंड बेकरी नामक दुकान पर रेड की। यहां दुकान मालिक मनोजीत राय पितारतन राय (30) निवासी ग्राम चोपना-1 तहसील–घोडाडोंगरी जिला बैतूल से 5 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए 33 ई-टिकिट कीमत 39157.35 रुपये, एक मोबाइल, एक लैपटॉप तथा इस प्रकार कुल 1,21,157.50 रूपये की संपत्ति जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आरपीएफ थाना आमला में अपराध क्रमांक-271/2021 U/S-143 RA दिनांक 26.12.2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक शिवराम सिंह द्वारा जारी है।
यह भी पढ़ें… रेलवे टिकटों का कर रहा था अवैध कारोबार, आरपीएफ ने मारा छापा, एफआईआर दर्ज