• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी में शामिल होकर घर लौट रहे दो सगे भाई सहित चार युवक बाइक फिसलने से गंभीर घायल हो गए। सभी को डायल 100 ने शाहपुर अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घायल युवकों का इलाज चल रहा है। यह हादसा सुबह 8 बजे हुआ। घटना ग्राम पंचायत कछार के चीखल्दा गांव के पास कोयलाबोड़ की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजारीढाल निवासी 4 युवक कछार के पास जोड़ियामऊ गांव में एक शादी में गए थे। आज सुबह वे वापस लौट रहे थे। इसी बीच सड़क के किनारे लगे रेत के ढेर के कारण उनकी मोटर साइकिल स्लिप हो गई। इससे चारों बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची और उन्हें शाहपुर अस्पताल लाया। यहां इलाज के दौरान गुलाब मवासे पिता सईदयाल मवासे उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई।
उसके अलावा शिवप्रसाद अखंडे पिता ओझूलाल उम्र 25 वर्ष निवासी बंजारीढाल, कालूराम पिता बाजीराम मवासे उम्र 22 वर्ष निवासी बंजारीढाल, रामभाऊ पिता बाजीराव मवासे उम्र 18 वर्ष निवासी बंजारीढाल तीनों घायल हैं। इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में उपचार जारी है।