रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि बनने पर एडवोकेट शुक्ला का सम्मान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    ऑटो टैक्सी चालक संघ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय (पप्पी) शुक्ला का सम्मान किया। संघ ने श्री शुक्ला का सम्मान हाल ही में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि चुने जाने के उपलक्ष्य में किया। इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि आज के पहले जब भी किसी पद पर उन्हें चुना गया, उन्होंने कभी भी स्वागत नहीं करवाया क्योंकि अपनों का भला कोई स्वागत किया जाता है क्या।

    इसके बावजूद इस बार ऑटो चालक भाइयों के स्नेह व अपनत्व को देख मैं इंकार नहीं कर पाया। श्री शुक्ला ने इस स्वागत के लिए सभी ऑटो चालकों का आभार माना। इस अवसर पर अनिल सोनी, मनोज राठौर, रवि बेले, शिव छिपने, महादेव पांसे, नितिन लव्हाटे, संतोष वानखेड़े, धनराज आसरेकर, अनिल गलफट, पिंटू सोनी, राजेश बेले, बालू बेले, मोतीराम देशमुख, महेश सिंह ठाकुर सहित अन्य ऑटो चालक उपस्थित थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment