ऑटो टैक्सी चालक संघ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय (पप्पी) शुक्ला का सम्मान किया। संघ ने श्री शुक्ला का सम्मान हाल ही में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि चुने जाने के उपलक्ष्य में किया। इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि आज के पहले जब भी किसी पद पर उन्हें चुना गया, उन्होंने कभी भी स्वागत नहीं करवाया क्योंकि अपनों का भला कोई स्वागत किया जाता है क्या।
इसके बावजूद इस बार ऑटो चालक भाइयों के स्नेह व अपनत्व को देख मैं इंकार नहीं कर पाया। श्री शुक्ला ने इस स्वागत के लिए सभी ऑटो चालकों का आभार माना। इस अवसर पर अनिल सोनी, मनोज राठौर, रवि बेले, शिव छिपने, महादेव पांसे, नितिन लव्हाटे, संतोष वानखेड़े, धनराज आसरेकर, अनिल गलफट, पिंटू सोनी, राजेश बेले, बालू बेले, मोतीराम देशमुख, महेश सिंह ठाकुर सहित अन्य ऑटो चालक उपस्थित थे।