कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने 8 अप्रैल को आदेश जारी कर ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट की संभावनाओं को देखते हुए समूचे जिले में मप्र पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत अशासकीय एवं निजी नलकूपों के खनन पर 30 जून 2022 तक प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र जल अभाव क्षेत्र घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार जिले की सीमा में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी (सार्वजनिक सडक़ों से गुजरने वाली मशीनों को छोडक़र) और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी।
प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रूप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन/बोरिंग का प्रयास कर रही मशीनों को जब्त कर पुलिस मेें एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार होगा।
अब 30 जून तक खनन नहीं कराए जा सकेंगे निजी बोर, किए तो होगी मशीन जब्त और एफआईआर, यह है वजह
समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी उनके क्षेत्रांतर्गत इस निमित्त अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों हेतु उचित जांच के पश्चात अनुज्ञा देने हेतु प्राधिकृत होंगे। अधिसूचना का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा-9 के अनुसार दो वर्ष तक के कारावास या दो हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है।
इस संबंध में आदेश तो जारी हो गए, लेकिन प्रतिबंध लगने के साथ ही इनका उल्लंघन भी शुरू हो गया है। रात के अंधेरे में अभी भी चोरी छिपे बोर खनन किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात को चिचोली थाना क्षेत्र के धनियाजाम के टेकड़ीढाना मार्ग के निकट एक ग्रामीण के खेत में बिना अनुमति के बोर खनन हो रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर बोर मशीन को तहसीलदार चिचोली द्वारा जप्त किया गया है। विगत कुछ दिनों से चिचोली क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद बिना अनुमति के बोर खनन होने की सूचना लगातार आ रही थी। बीती रात धनियाजाम के निकट टेकड़ीढाना में अवैध रूप से बोर खनन की सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत द्वारा मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान हंड्रेड डायल भी मौके पर पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात 11 बजे के आसपास चिचोली थाना क्षेत्र के धनियाजाम के टेकड़ीढाना में बालाजी बोरवेल की मशीन से बोर खनन किया जा रहा था। जिसे जप्त कर चिचोली थाना के पास ग्राउंड में खड़ा करवाया गया है। कुछ दिन पहले बीजादेही थाना क्षेत्र के डोडरामऊ के आगे डाबरी ग्राम में अवैध रूप से बोर खनन किए जाने का मामला सामने आया था।
Protest : टंडन कैंप के गेट पर शराब दुकान खोले जाने के विरोध में किया प्रदर्शन