▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
वन विभाग ने दक्षिण वन मंडल की ताप्ती रेंज में महूपानी सर्किल से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रही ट्रैक्टर-टॉली जब्त की है। रेत ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को राजसात करने की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बोदी जूनावानी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 843 में हाईटेक प्लांटेशन के अंदर अवैध रूप से रेता परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की गई है। ट्रॉली में 2.700 घनमीटर रेता पाई गई। जप्ती के दौरान वाहन चालक अंकेश पिता नजरसिंग सिरसाम निवासी हिवरखेड़ी एवं श्रमिक लवकुश पिता चिरोंजी निवासी हिवरखेड़ी मौका स्थल पर पाए गए।
उक्त वाहन भारतसिंह पटेल निवासी हिवरखेड़ी का होना पाया गया। जिसका वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्त करने की कार्यवाही योगेश साहू वनरक्षक, विजय कुमार पिपरदे वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक कारू नररू के सहयोग से की गई। प्रकरण में नियमानुसार राजसात करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।