School Educatin: हर महीने के पहले शनिवार स्कूलों में होंगी कई क्रिएटिव एक्टिविटीज, दिया प्रशिक्षण; छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

• उत्तम मालवीय, बैतूल

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय सीसीएलई (CCLE) सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) के चार विकासखंड- आमला, बैतूल, मुलताई एवं प्रभातपट्टन के 66 शासकीय हाईस्कूल से दो-दो शिक्षक शामिल हुए।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (In-charge DEO) संजीव श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक (DPC) एवं प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक जो इस प्रशिक्षण से सीख कर जा रहे हैं, उसका लाभ शाला के हर विद्यार्थी को मिलना चाहिए।शिक्षकों को जिला स्तरीय स्त्रोत दल के 12 सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को कराई जाने वाली गतिविधियां जिसमें प्रार्थना, सभा, प्रतिदिन पंचांग, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, आदर्श वाक्य, प्रतिज्ञा, प्रतिदिन समाचार सुनाना, प्राचार्य उद्बोधन, देशभक्ति गीत का गायन, सरस्वती वंदना के साथ ही विद्यार्थियों में कौशल को विकसित करने हेतु लेखन कला, कविता का सस्वर वाचन, पेंटिंग, ड्राइंग, क्ले वर्क, पेपक क्रॉफ्ट वर्क, दीप सज्जा, सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, योग प्राणायाम आदि कौशलों के विकास हेतु प्रात: 6.30 बजे से सायं 8.30 बजे तक गतिविधियां करवाकर प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें… CBSE National Award For Teachers : शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू, देश भर से 32 शिक्षक होंगे चयनित

शिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत शिक्षक जुलाई से जनवरी तक प्रतिमाह के प्रत्येक शनिवार को प्रथम तीन काल खंड में उक्त सभी गतिविधियां विद्यार्थियों से करवाएंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा मॉनिटरिंग की गई। समापन पर प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत एमपी टास पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन अप्लाई करने हेतु 30 मई 2022 तिथि निर्धारित की गई थी। जिसे 30 जून 2022 (पीएमएस एवं आवास सहायता हेतु) बढ़ाया गया है। विद्यार्थियों से निर्धारित तिथि तक आवेदन अप्लाई करने की अपेक्षा की गई है।

यह भी पढ़ें… 

शिक्षकों ने दिखाई संवेदनशीलता: साथी की मौत पर परिजनों को सौंपी एक लाख की एफडी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment