बैतूल। आमतौर पर हिन्दू संगठनों को अपनी परम्परा और संस्कृति से बेहद लगाव होता है और उनके लिए हिन्दू, हिन्दी और हिंदुस्तान ही सर्वोपरि होते हैं, लेकिन अब यह संगठन भी बदलते दौर में अपने आप को आधुनिकता के सांचे में ढाल रहे हैं। बजरंग दल द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे एक अभियान से इसी की झलक मिलती है। बजरंग दल आधुनिक परिवेश में रचे-बसे शहरी युवाओं को भी संगठन की ओर आकर्षित करने और जोड़ने के लिए ‘जॉइन बजरंग दल’ अभियान चला रहा है। दल के अभियान में अंग्रेजी शब्द देखकर लोगों को भले ही आश्चर्य हो रहा है, लेकिन इस शब्द का जादू युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
इसी अभियान की विस्तृत जानकारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में जिला मुख्यालय से सटे ग्राम देवगांव स्थित एसडी मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में भी दी गई। सर्वप्रथम भारत माता की आरती तथा पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान 19 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले छात्र अधिवेशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख एवं विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि ज्वाइन बजरंग दल अभियान के तहत बजरंग दल जिले के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर छात्र अधिवेशन की जानकारी देने का कार्य कर रहा है। इस दौरान छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारत माता की आरती तथा पूजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है, क्योंकि छात्र ही राष्ट्र का भविष्य होते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यार्थी प्रमुख रुचिर पंडाग्रे तथा आभार जिला संयोजक चंचल राजपूत ने व्यक्त किया। प्रखंड संयोजक चंदन राजपूत का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर लगभग 2 सैकड़ा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।