बैतूल। इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को भी चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव तक पहुंचना पड़ रहा है। अधिकांश जगह तो कहीं कोई विरोध जैसी स्थिति नहीं बन रही है और प्रचार करके जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी इत्मीनान से लौट जाते हैं, लेकिन सब जगह ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुछ स्थानों पर इन्हें तीखा विरोध भी झेलना पड़ रहा है। सांसद डीडी उइके के साथ भी बीते दिनों एक जगह इसी तरह की असहज स्थिति बन गई। इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में स्थित डडारी कुटंगा गांव का बताया जाता है। यहां सांसद श्री उइके चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। उनके साथ भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान और जिला, जनपद, सरपंच पद के प्रत्याशी भी थे।
यह भी पढ़ें… इस महिला पार्षद प्रत्याशी की घोषणा ने जीत लिया सबका दिल, क्षेत्रवासी कर रहे हैं मुक्त कंठ से प्रशंसा
बताते हैं कि श्री उइके अपनी बात रख रहे थे, उसी बीच आदिवासी युवाओं ने सवालों की बौछार करते हुए उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों का हिसाब-किताब मांग लिया। युवाओं ने इस बात के आरोप भी लगाए कि आदिवासी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने इस बात को लेकर भी आक्रोश जताया कि भीमपुर में जब उन पर कार्यवाही हुई तो कोई जनप्रतिनिधि बचाने नहीं आया।
यह भी पढ़ें… pad se hataya : अब भाजपा ने जिला मंत्री पर गिराई गाज, पद से हटाया, किया था संगठन के निर्णय का विरोध
वीडियो में नजर आ रहा है कि उन युवाओं के सांसद श्री उइके जवाब नहीं दे पाए और उन्हें वैसे ही वापस लौटना पड़ा। इस पर युवा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारी बातों का जवाब तो देते जाइए। नीचे दिए वीडियो में आप भी सुनें दोनों पक्षों के बीच हुई विस्तृत चर्चा…