बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में एक युवक को सांप ने डंस लिया। घटना उस समय घटी जब युवक तालाब जीर्णोद्धार कार्य में मजदूरी कर रहा था। युवक को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मर्दानपुर में ग्राम पंचायत कुंडी द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। यहां मजदूरी करने गया युवक संजय पिता सलमत परते (23) निवासी मरदानपुर को काम करते समय सर्प ने डंस लिया। जिससे उसके हाथ में उंगली से खून निकलने लगा।
उसने अपने साथी को बताया कि सर्प ने डंस लिया है। कुछ समय पश्चात उसे बेहोशी आने लगी। इस पर साथी मजदूर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाए। जहां डॉक्टर द्वारा उपचार जारी है। उसके स्वास्थ्य का हाल जानने पंचायत सचिव, पंचायत कर्मी एवं ग्रामीण भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पहुंचे।