छिंदवाड़ा। शहर में स्थित शंकर शाह विश्वविद्यालय की टीम को विश्वविद्यालयीन स्तर की स्पर्धा में खेलने की अनुमति नहीं देने को लेकर छात्र नेताओं और कुलपति एमके श्रीवास्तव के बीच विवाद की स्थिति बन गई। मौके पर पंहुची पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। कुलपति ने गुस्से में ये तक कह दिया कि मैं यहां झक मार रहा हूं। इसके बाद एनएसयूआइ अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि इस्तीफा दे दो। इस पर कुलपति ने कहा कि आप हमें हटवा दो।
इस पर छात्र नेता ने तैश में आकर कहा कि आप इस्तीफा दो और घर जाओ, ये विश्वविद्यालय कमल नाथ की देन है। हम इस विश्विद्यालय को मजाक का विषय नही बनने देंगे। हम आप से सभ्यता से बात कर रहे है आप पद की गरिमा रखिए।
इस पर कुलपति ने कहा कि आप कितनी सभ्यता से पेश आ रहे है ये दिख ही रहा है। करीब आधा घंटे विवाद होता रहा। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। कुलपति एम के श्रीवास्तव ने कहा कि बीते कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में आवेश में आकर ये बात कह दी।
वहीं सांसद प्रतिनिधि कन्या महाविद्यालय रेशमा खान ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग नही लेने दिया जा रहा है, जिसके कारण छात्र नाराज है। पीजी कॉलेज प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय स्तर पर स्वीकृति नहीं मिली है। प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। जिला स्तर पर टीम भी गठित हुई है, लेकिन अभी तक टीम को खेलने की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। इसके कारण छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है।