मुलताई क्षेत्र के ग्राम जौलखेड़ा में दवाखाना संचालित करने वाले निजी डॉक्टर के द्वारा ग्रामीण को उंगली में लगी चोट का उपचार करने के दौरान लगाए गए इंजेक्शन से हाथ में इंफेक्शन होने और ग्राम खेड़लीबाजार निवासी डॉक्टर द्वारा बुखार पीड़ित 6 माह की बालिका को दी गई सिरप पिलाने के बाद बालिका की मौत होने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृतफले के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम और नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जौलखेड़ा और मुलताई में संचालित निजी दवाखानों को सील किया है।
यह भी पढ़ें…कमिश्नर ने थमाया चिचोली अस्पताल के बीपीएम को नोटिस
शिकायतकर्ता किरण पाठेकर निवासी ग्राम जौलखेड़ा ने ग्राम जौलखेड़ा मे संचालित आरोग्य हेल्थ क्लीनिक के डॉक्टर विजयसिंह राठौर द्वारा उसके पति को हाथ की अंगुली में लगी चोट का उपचार करने के बाद हाथ में संक्रमण फैलने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग की टीम ग्राम जौलखेड़ा पहुंची। बाजार चौक में संचालित क्लीनिक बंद मिलने पर क्लीनिक संचालक डॉक्टर विजयसिंह राठौर के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। इस स्थिति में नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृतफले, बीपीएम दिवाकर किनकर, राजस्व निरीक्षक रवि पदाम और हल्का पटवारी नरेंद्र चिल्हाटे की टीम ने पंचनामा बनाकर डॉक्टर विजयसिंह राठौर का क्लीनिक सील कर दिया।
यह भी पढ़ें… स्कूल में खाया मध्यान्ह भोजन, घर लौटने पर 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार, लाया अस्पताल
सिरप पीने के बाद नहीं उठी मासूम
ग्राम मोरखा निवासी सुरेंद्र नागोरे ने शिकायत की थी उसकी पुत्री सृष्टि 6 साल के सर्दी बुखार से पीड़ित थी। उसका खेड़लीबाजार निवासी डॉक्टर मुकेश बामने ने उपचार किया था। उपचार के बाद डॉक्टर ने पीने के लिए सिरप दिया था। सिरप पिलाने के बाद सो गई सृष्टि देर तक नहीं उठी तो सरकारी अस्पताल लेकर आए। वहां डॉक्टर ने सृष्टि को मृत घोषित कर दिया। शिकायत के बाद सोमवार को स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम डॉक्टर मुकेश बामने के रेलवे स्टेशन रोड पर संचालित क्लीनिक पर पहुंची। टीम को क्लीनिक बंद मिला। इन परिस्थितियों में नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृतफले, बीपीएम दिवाकर किनकर, राजस्व निरीक्षक रवि पदाम, पटवारी सोहबत धुर्वे की टीम ने मौके का पंचनामा बनाकर शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बामने के क्लीनिक को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें… पति को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार