बैतूल जिले के वासियों को हाल ही में एक बहुमुखी प्रतिभा से मिलने का अवसर हासिल हुआ। यह प्रतिभा हैं सीहोर निवासी मेघा परमार। जिन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर पहुंच कर वहां तो परचम लहराया ही, इसके ठीक विपरित समुंदर की उन गहराइयों तक भी पहुंची जिसके तल का कोई अता पता नहीं था।
मेघा यहां भारतीय भर्तहरी विक्रम भोजपुर पुरुस्कार समिति भारत के तत्वाधान में मुलताई तहसील के ग्राम डहुआ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। इसके साथ ही मेघा ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
पवार समाज के योगेश पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघा परमार (पवार) ने एवरेस्ट की ऊंचाई और समुंदर की गहराई दोनों में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वे क्षत्रिय पवार समाज के कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल के मुलताई तहसील ग्राम डहुआ में आई है।
प्रतिभा: छोटे से ढाने में जन्मी और पढ़ी, चुनालोहमा में ब्याही और अब पाई यह बड़ी कामयाबी
वे विश्व की पहली खिलाड़ी है जिन्होंने 45 मिनट तक समुंदर की गहराई में स्कूबा डाइविंग की और 4 महाद्वीपों पर फतह भी हासिल की। कार्यक्रम में उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ने और माता-पिता को उनकी ढाल बनने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में सभी प्रतिभावान बच्चे शामिल हुए। इनके अलावा समाज के सेना के जवान, डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, टीचर, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बच्चों ने स्पर्धाओं में दिखाई थी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
आयोजन में पवार समाज के संरक्षक शंकर पवार, पत्रकार पवार समाज के अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर, सचिव लक्ष्मीनारायण पवार भंगू, बैतूल बाजार नगर पालिका अध्यक्ष सुधाकर पवार, कोषाध्यक्ष रामकिशोर पत्रकार, उपाध्यक्ष बीआर पवार, डॉ. अशोक बारंगा, डॉ. योगेश पवार (108), डॉ. संदीप परिहार (समाजसेवी), आशा पवार, रेखा पवार, पुष्पा पवार एवं बैतूल जिले के अन्य पवार समाज संगठन के कार्यकारिणी सदस्य एवं गणमान्य लोग ग्राम डहुआ के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके साथ ही छिंदवाड़ा, मालवा, भोपाल एवं अन्य जिले से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पवार समाज के लोग पहुंचे।