◼️ विजय सावरकर, मुलताई
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण की मतगणना कल 20 जुलाई को होगी। यह मतगणना नगर परिषद बैतूल बाजार, मुलताई, भैंसदेही एवं घोड़ाडोंगरी में होगी। इन निकायों के चुनाव 13 जुलाई 2022 को हुए थे। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
मतगणना की तैयारियों के सिलसिले में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा मुलताई मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए। अधिकारीद्वय ने जूनापानी स्कूल की आंगनवाड़ी का भी भ्रमण किया।
मुलताई कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
मतगणना स्थल मुलताई उत्कृष्ट विद्यालय है। जिसके सामने का रोड पूर्णत: नो व्हीकल जोन होगा। बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहनों को कोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। बोरदेही मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों को ग्राउंड रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था ग्राउंड परिसर में की गई हैं।
बाकी जगह ऐसी रही व्यवस्था
मुलताई के अतिरिक्त अन्य तीनों मतगणना स्थल भैंसदेही, बैतूल बाजार और घोड़ाडोंगरी में यातायात व्यवस्था पूर्व की तरह सामान्य रहेगी। किंतु पुलिस व्यवस्था सघन रहेगी। संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। मुलताई की तरह शेष तीनों निकायों में भी मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
Read Also… ट्रेन से हो रही थी गांजे की तस्करी, तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों से पौने चार लाख का गांजा जब्त