बैतूल जिले के प्रसिद्ध ग्राफिक्स डिजाइनर रहे स्वर्गीय सुनील पांसे का जन्मदिवस को पांसे परिवार ने स्मृति स्वरुप मनाया। आज 8 दिसंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी बेटी खुशी एवं पत्नी उर्वशी पांसे के अलावा अन्य परिजन व पारिवारिक मित्र मातोश्री वृद्धाश्रम पहुंचे। यहां स्वर्गीय पांसे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बेटी खुशी ने केक काटकर अपने पापा को हैप्पी बर्थडे कहा।
गौरतलब है कि श्री पांसे जिले के प्रसिद्ध ग्राफिक्स डिजाइनर होने के साथ-साथ मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी रहे। आज उनके जन्मदिन पर ईष्ट मित्रों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए पुरानी स्मृतियां साझा की। पुष्पाजंलि के बाद श्रीमती पांसे एवं खुशी के अलावा उपस्थित सभी सदस्यों ने बुजुर्गों को भोजन कराया। इस दौरान सभी बुजुर्गों ने पांसे परिवार की बिटिया के सुखी सम्पन्न जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। श्री पांसे को याद कर सभी की आंखें नम हो गई। शाम को पापा की स्मृति में नेहरु पार्क में बिटियां खुशी द्वारा अपनी बर्ड्स ऑफ बैतूल टीम के साथ पांच पौधे भी रोपे गए।