मालेगांव में ग्रामीण पुल बनवाने कर रहे भूख हड़ताल


बैतूल। जिले के भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम मालेगांव के ग्रामीण मंगलवार सुबह से राम मंदिर परिसर में सांकेतिक भूख हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पातरा नदी पर पुल बनवाया जाएं। धरना प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। आने वाले समय में जल्द पुल का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी शासन और प्रशासन को दी।
ग्रामीणों का कहना है कि पातरा नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को कहीं भी आने-जाने में 14 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता है। ग्रामीणों को थाना झल्लार जाना हो या फिर टप्पा तहसील झल्लार, उसके लिए यह नदी पार करना पड़ता है। बैतूल-परतवाड़ा और बैतूल-भैंसदेही मार्ग तक भी यह नदी पार करके ही पहुंच सकते हैं। गांव के 80 प्रतिशत लोगों के खेत नदी के पार हैं। नदी में बाढ़ आने पर 3-4 दिन नहीं उतरती है। ऐसे में किसानों को यह 3 से 4 दिन खेत में ही बिताने पड़ते हैं। बाढ़ में गांव के कई मवेशी बह कर मर गए हैं। पुल ना होने से किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन और प्रशासन केवल झूठे वादे करते हैं और खोखले आश्वासन देते हैं। पुल न होने से 14 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी अनावश्यक रूप से तय कर विजयग्राम होते हुए जाना पड़ता है। इससे ग्रामवासियों में काफी आक्रोश और नाराजगी है। यही नाराजगी ग्रामीणों ने आज भारी संख्या में उपस्थित होकर जाहिर की।
पूरा गांव पहुंचा धरना प्रदर्शन करने
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से निवेदन किया है कि वह जल्द से जल्द पुल निर्माण का कार्य आरंभ करें वरना आने वाले समय में आमरण अनशन तो होगा ही उसके साथ-साथ विजयग्राम और झल्लार में चक्काजाम भी करेंगे। भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन में डॉ. राजू महाले, कृष्णा वडुकले, आनंदराव धोटे, भीमराव पिपरदे, गणेशराव महाले, जगजीवन मराठे, लवनीश महाले, अरविंद वाघमारे, पवन वाघमारे, मंगलमूर्ति वडुकले, गुणवंतराव दामड़े, पिलकतराव वाघमारे, रामराव गीद, भीमदेव वाघमारे, अंगद वडुकले, महादेव महाले, पवन वड़कले, धुल्याजी बारस्कर, वामनराव बारस्कर, गुणवंतराव लोखंडे सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

@झल्लार से विक्की आर्य

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment