मार्केट में कमाल करने आ रही Tata Nano Electric, गजब के फीचर्स के साथ दाम होगा कम

By
On:
मार्केट में कमाल करने आ रही Tata Nano Electric, गजब के फीचर्स के साथ दाम होगा कम
Source: Credit – Social Media

Tata Nano Electric: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा नैनो इलेक्ट्रिक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से पूरी तैयारी भी कर ली गई है। इस नैनो इलेक्ट्रिक का देशभर में इंतजार किया जा रहा है। नैनो सबसे कम कीमत पर आने वाली कार का रिकॉर्ड बना चुकी है। इसके बाद यदि नैनो इलेक्ट्रिक अवतार में आती है तो इसकी कीमत भी सबसे कम होगी। यही कारण है कि पूरे देश में नैनो इलेक्ट्रिक को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है।

बजट के हिसाब से हो रही तैयार

मौजूदा समय में बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत काफी ज्यादा है। जिससे कई लोग चाहकर भी इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। इसे देखते हुए कंपनी अपनी कार Tata Nano Electric (टाटा नैनो इलेक्ट्रिक) को देश के बाजार में पेश करना चाहती है। इसे पूरी तरह से बजट सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। इसमें पावरफुल बैटरी पैक लगाया जाएगा। जो ज्यादा ड्राइव रेंज ऑफर कर सकेगी। इसके अलावा कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में कई एडवांस फीचर्स भी देने वाली है।

मार्केट में कमाल करने आ रही Tata Nano Electric, गजब के फीचर्स के साथ दाम होगा कम
Source: Credit – Social Media

बहुत कम होगी Nano Electric की कीमत

Tata Nano इलेक्ट्रिक का इंतजार जल्द खत्म होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही Tata Nano Electric को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन एक ट्वीट से इस बारे में थोड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए तैयार कर रही है। ऐसे में इसे 5 लाख रुपये के बजट में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी इसे आम परिवारों के लिए किफायती बनाना चाहती है। हाल ही में इलेक्ट्रा ईवी द्वारा विकसित टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के साथ रतन टाटा की तस्वीर सामने आने के बाद नैनो इलेक्ट्रिक को लेकर क्रेज फिर से देखा जा रहा है।

इतनी हो सकती रेंज (Tata Nano Electric)

रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में 72V का बैटरी पैक दे सकती है। इसकी रेंज की बात करें तो माना जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 200 किलोमीटर की रेंज तक चल सकेगी। आप 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी इंफो डिस्प्ले और पावर स्टीयरिंग के साथ कई अन्य फीचर दिए जा सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News