बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में स्थित मारू डैम से अब अधिक क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। बैतूल विधायक निलय डागा ने चुनाव पूर्व इस डैम की अतिरिक्त नहर बनवाने घोषणा की थी। वादा पूरा करते हुए उन्होंने 77.50 लाख स्वीकृत करवा दिए हैं। बुधवार को विधायक श्री डागा ने सातनेर पहुंच कर इस कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने रामकाज के साथ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निदान करने का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें… जन्मदिन पर भगवा रंग में रंगे विधायक बैतूल निलय डागा
यह भी पढ़ें… सेहरा पीएचसी को मिली एम्बुलेंस, विधायक निलय डागा ने अपनी निधि से दी सौगात
यही जनता है हमारी पूंजी: डागा
विधायक श्री डागा का कहना है कि यही जनता तो हमारी पूंजी है। इनकी बदौलत ही तो हम चुनाव जीते हैं। अगर हम इनकी नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे। इसलिए मैं उनको समय देता हूं। लोग अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या लेकर आते हैं। जितना हो सके उन्हें हल करने का प्रयास करता हूं।
यह भी पढ़ें… शिव मंदिर से शुरू हुई विधायक निलय डागा की भव्य चुनरी पद यात्रा
यह भी पढ़ें… कांग्रेस विधायक निलय डागा फिर शुरू करेंगे राम मंदिर सहभागिता अभियान, चुना यह खास दिन
कार्यक्रम में यह भी थे मौजूद
भूमिपूजन कार्यक्रम में जगन्नाथ बोरबन, मिश्री बोरबन, पूर्व जनपद अध्यक्ष कमल पटेल, भूरा झपाटे, वरिष्ठ नेता रामदास राठौर, जयनाथ अड़लक, ब्लॉक अध्यक्ष शिवदयाल लोखंडे, तिलक पटेल, नामदेव पांसे, कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र पंडोले, डॉ प्रमोद खांडवे, डॉ ज्ञानदेव माथनकर, ताराचंद पटैया, अमित जायसवाल, अंकित चौधरी, अंकित राठौर,धर्मेंद्र खाकरे, गजानंद खंडाग्रे, गजेंद्र खलतकर, ऋषि नरवरे, हर्षवर्धन धोटे, योगेश जगताप, अर्जुन राठौर, अंकित तावरे, नारायण धोटे, गणेश भरतपुरे, लखन भरतपुरे, दयाल ठाकुर, वासुदेव झपाटे, रामप्रसाद बारबेटे, चंदू पटेल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें… धर्म कार्य के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे विधायक निलय डागा