Hatyare ko saja : बेटी और बेटे की गवाही पर हत्यारे पिता को आजीवन कारावास, शराब के नशे में की थी पत्नी की हत्या

◼️ विजय सावरकर, मुलताई
शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी पति को द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। आरोपी को सजा दिलवाने में उसकी बेटी और बेटी की गवाही की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सरकारी वकील राजेश साबले ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर 2021 को नगर के ताप्ती वार्ड संतरा मंडी निवासी गुल्लू पिता श्यामराव उइके ने शराब के नशे में पत्नी मधु बाई से मारपीट की। झगड़े की आवाज सुनकर गुल्लू की पुत्री पिंकी कमरे से बाहर आई। उसने देखा कि पिता गुल्लू, मां मधु बाई के साथ डंडे से मारपीट कर रहा है। मारपीट के चलते मधु बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

यह भी पढ़ें… तिहरा आजीवन कारावास: 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म कर की थी जिंदा दफनाने की कोशिश

मधु बाई की गंभीर हालत देख पुत्री पिंकी उसे आटो में सवार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टर ने मधु बाई को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। मृतिका की पुत्री पिंकी ने पिता गुल्लू द्वारा मां के साथ मारपीट करने की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें… court decision : पटवारियों के साथ मारपीट करने वाले दंपती को एक-एक साल का कठोर कारावास

जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी गुल्लू उइके के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण की सुनवाई उपरांत न्यायाधीश ने आरोपी की पुत्री पिंकी, पुत्र राहुल और दामाद चेतराम के बयान के आधार पर आरोपी गुल्लू उइके को धारा 302 के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है।

यह भी पढ़ें… महिला से की थी छेड़छाड़, न्यायालय ने आरोपी को सुनाई एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment