महिला को पड़ी रक्त की जरूरत तो तत्काल पहुंच गए रितेश और नितिन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आज जब एक महिला मरीज को 3 यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी तो रक्तवीर रितेश बरथे व रक्तमित्र नितिन प्रजापति ने तुरंत जिला अस्पताल पहुँच कर रक्तदान किया और प्राणों की रक्षा करने में अपना योगदान देते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। रक्तमित्र विकास मिश्रा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से जिला अस्पताल में कैम्प की कमी से रक्त का स्टॉक नहीं है। इस कारण इमरजेंसी केस में भी रक्तपूर्ति समाजसेवियों के माध्यम करना पड़ रहा है। अतः आप सभी रक्तमित्रों से निवेदन है 13 दिसंबर को विवेकानंद वार्ड के साई समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक रक्त दान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद अभी भी बहुत सारे लोग हैं, जिनको रक्तदान करने से डर लगता हैं। हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करें। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment