• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले की शाहपुर पुलिस ने बाइक चोरी और घोड़ाडोंगरी पुलिस ने मोटर चोरी के मामले में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाहपुर में पकड़े आरोपी से पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की एक और बाइक के साथ ही कार भी बरामद हो गई। उधर रानीपुर थाना क्षेत्र में जंगल में जो लाश मिली थी, उसमें आशंका है कि शव को वाहन से लाकर फेंका गया है।
शाहपुर पुलिस ने बताया कि शाहपुर में कुंडी जोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की होंडा 110 ड्रीम मोटर साइकिल को रोक कर वाहन के कागजात पूछे गए। उसके कागजात नहीं पाए गए। वाहन चालक राहुल पिता कमल ककोड़िया (32) निवासी कुटंगा थाना चिचोली से गहन पूछताछ करने पर उसने यह वाहन ठानी आमला से चोरी करना बताया।
यह भी पढ़ें… Naman Ojha : क्रिकेटर नमन ओझा के पिता वीके ओझा बैतूल में गिरफ्तार, बैंक में सवा करोड़ के गबन का है मामला
आरोपी से पूछताछ पर उसने पॉवरझंडा से टाटा इंडिका कार एवं एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल ग्राम रेगाढाना थाना बोरदेही से चोरी करने की भी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों वाहन आरोपी के घर से जब्त कर थाना शाहपुर ले आए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
उधर घोड़ाडोंगरी के पिपरी गांव में नल जल योजना की मोटर एवं केबल चुरा लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मन्सू पिता लत्तू सलाम (23) बेहड़ीढाना घोड़ाडोंगरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक साथी के साथ चोरी किए जाने की बात कबूल की। आरोपी के कब्जे से मोटर बरामद कर ली है। फरार आरोपी की तलाश चल रही है।
एसपी ने किया मौका मुआयना
बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर हनुमान डोल के पास सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला है। इस मामले में आशंका यह जताई जा रही है कि किसी वाहन से वहां तक शव को लाकर फेंका गया है। सूचना पर एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौका मुआयना किया। मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं। एफएसएल टीम से भी मौके की जांच कराई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड को आज हनुमान डोल से करीब 2 किलोमीटर दूर हाईवे के बगल में खाई में एक अज्ञात महिला का शव नजर आया।
इस पर उसने रानीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रानीपुर टीआई सरविंद्र धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला की उम्र लगभग 60 से 65 साल है। मौके की स्थिति को देख कर लग रहा है कि शव को किसी वाहन से लाकर वहां फेंका गया है। मामले की गंभीरता को देख कर पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को सूचित कर बुलाया गया। दोपहर में एसपी सिमाला प्रसाद भी मौके पर पहुंचीं और मुआयना किया। उन्होंने मामले की उचित जांच और जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।